scorecardresearch
 

'मोदी समेत बिहारी मंत्रियों के निवेश की हो जांच'

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जयेष्ठ पुत्र द्वारा औरंगाबाद जिला में एक मोटरसाइकिल शोरूम खोले जाने पर की गयी टिप्पणी पर बुधवार को कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोदी सहित बिहार के अन्य मंत्रियों ने कहां-कहां निवेश किए हैं उसकी जांच कराए जाने की मांग की है.

Advertisement
X
सुशील कुमार यादव
सुशील कुमार यादव

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जयेष्ठ पुत्र द्वारा औरंगाबाद जिला में एक मोटरसाइकिल शोरूम खोले जाने पर की गयी टिप्पणी पर बुधवार को कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोदी सहित बिहार के अन्य मंत्रियों ने कहां-कहां निवेश किए हैं उसकी जांच कराए जाने की मांग की है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और पार्टी के राष्ट्रीय प्रधानसचिव रामकृपाल यादव ने मोदी पर आरएसएस का प्रचारक होने तथा अपने सगे संबंधियों के नाम पर पुणे, मुंबई एवं दक्षिण के कई राज्यों में निवेश करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने मोदी पर वित्त विभाग के प्रमुख पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति में ‘मोटा माल’ लिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके वित्तमंत्री रहते हुए बिहार में हजारों करोड़ रुपये का एसी-डीसी बिल का घपला हुआ.

Advertisement
Advertisement