scorecardresearch
 

बिहारः राज भवन में कांग्रेस नेताओं के लिए 'नो एंट्री'!

बिहार में कांग्रेस को गुरुवार को उस समय विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा जब ज्ञापन सौंपने के लिये सप्रंग सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपाल देवानंद कुवर से नेताओं के शिष्टमंडल को राजभवन में मुलाकात का समय तक नहीं मिल सका.

Advertisement
X
पटना, बिहार
पटना, बिहार

बिहार में कांग्रेस को गुरुवार को उस समय विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा जब ज्ञापन सौंपने के लिये सप्रंग सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपाल देवानंद कुवर से नेताओं के शिष्टमंडल को राजभवन में मुलाकात का समय तक नहीं मिल सका.

मनरेगा, एनआरएचएम सहित केन्द्र प्रयोजित 16 केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में नीतीश सरकार के कार्यकाल में कथित भ्रष्टाचार और लूट-खसोट के विरोध में शाम में राज्यपाल देवानंद कुवर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव विवेक बंसल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर के नेतृत्व वाला शिष्टमंडल राज्यपाल को ज्ञापन नहीं सौंप पाया.

कांग्रेस नेताओं को राजभवन के बाहर ही रहना पड़ा और सूचना देने के बावजूद राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो सकी. कांग्रेस की प्रदेश फ्लैगशिप मॉनिटरिंग कमेटी ने शहर में आर ब्लॉक चौराहे पर केन्द्रीय योजनाओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया और बाद में पार्टी नेताओं का एक शिष्टमंडल ज्ञापन देने राजभवन पहुंचा था.

Advertisement
Advertisement