बिहार में रविवार को एक ट्रक और सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटो में सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हुई जबकि पांच अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं.
पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि मृतकों में अनिल यादव (19), राजेश मांझी (35), मंजू देवी (60) और पिंकी देवी (35) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
-इनपुट भाषा