scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार

पति तेजस्वी के साथ लालू यादव के पैतृक गांव जा रही हैं राजश्री, तस्वीरों में देखें तैयारियां

पति तेजस्वी के साथ फुलवरिया पहुंचेंगी राजश्री
  • 1/7

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बहू और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री पहली बार अपनी ससुराल फुलवरिया शुक्रवार (24 सितंबर) को पहुंच रही हैं. उनके साथ पति तेजस्वी यादव भी पहुंचेंगे. तेजस्वी यादव शादी के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव फुलवरिया आ रहे हैं. फुलवरिया की बहू के रूप में राजश्री लालू परिवार का आशीर्वाद लेने पहली बार ससुराल आ रहीं हैं. दोनों का पैतृक गांव फुलवरिया में आना बेहद खास माना जा रहा है. लिहाजा लालू प्रसाद के परिजनों ने इस तरह की व्यवस्था की है कि बेटे और बहू के स्वागत में कोई कमी ना रहे.

पति तेजस्वी के साथ फुलवरिया पहुंचेंगी राजश्री
  • 2/7

लालू प्रसाद यादव जिस मकान में रहते थे, उस मकान का रंग-रोगन का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्रित्व काल में बने रेफरल अस्पताल, फुलवरिया गांव के तोरणद्वार, लालू प्रसाद जिस चबूतर पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनते थे, उस चबूतरे का भी सौंदर्यीकरण का काम प्रशासन ने शुरू करा दिया है.

पति तेजस्वी के साथ फुलवरिया पहुंचेंगी राजश्री
  • 3/7

फुलवरिया में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने अपने शासन काल में हेलीपैड बनवाया था. अब उसका भी कायाकल्प हो रहा है. जिला प्रशासन ने हेलीपैड के जीर्णोद्वार का काम शुरू कर दिया है. मरछिया देवी की आदमकद प्रतिमा को चमकाने का काम भी किया जा रहा है. लालू प्रसाद के स्वस्थ्य होने की कामना के लिए स्थानीय मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी.

Advertisement
पति तेजस्वी के साथ फुलवरिया पहुंचेंगी राजश्री
  • 4/7

डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, डीडीसी, सिविल सर्जन, एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ नरेश कुमार सहित कई अधिकारियों ने फुलवरिया का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. 

पति तेजस्वी के साथ फुलवरिया पहुंचेंगी राजश्री
  • 5/7

राकेश कुमार यादव ने कहा, 'चाचा तेजस्वी यादव के साथ चाची राजश्री पहली बार फुलवरिया आ रही हैं. दोनों लोग कुल देवता और दादी मरछिया देवी का आशिर्वाद लेंगे. साथ ही थावे मां दुर्गा का भी आशीर्वाद लेंगे.'

पति तेजस्वी के साथ फुलवरिया पहुंचेंगी राजश्री
  • 6/7

फुलवरिया के ही नीतीश कुमार यादव ने कहा, '24 सितंबर को भैया तेजस्वी यादव और भाभी राजश्री यादव फुलवरिया आ रहे हैं. यहां और आसपास के लोग भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं.'

पति तेजस्वी के साथ फुलवरिया पहुंचेंगी राजश्री
  • 7/7

डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, (डीएम, गोपालगंज) ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के फुलवरिया आगमन की सूचना है. यहां के लोगों में काफी उल्लास है. उनके आगमन को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारी प्रशासन कर रहा है.

Advertisement
Advertisement