scorecardresearch
 

दिल को छूती कहानियों से ZEE5 बदल रहा है ओटीटी का अंदाज

Impact Feature

एक भारतीय प्लेटफार्म होने के नाते ZEE5 हमारे देश के लोगों की संवेदनाओं को अच्छी तरह समझता है. उनकी लाइब्रेरी पर एक नज़र डालते ही समझ में आ जाता है कि पूरे देश में उनके कॉन्टेंट को इतना पसंद क्यों किया जाता है. दिग्गज कलाकार, भावपूर्ण कहानियाँ, ब्लॉकबस्टर फ़िल्में, लोट-पोट कर देने वाले कॉमेडी शो, क्राइम थ्रिलर्स – ZEE5 पर यह सब मौजूद है.

Advertisement
X
ZEE5 के शोज
ZEE5 के शोज

ये कहानियाँ भी लोगों की तरह होती हैं. कुछ हमें हंसाती हैं, कुछ रुलाती हैं, कुछ डराती हैं, तो कुछ हमें खुद की ही याद दिलाती हैं. लेकिन ऐसा क्या है जो कुछ कहानियों को बाकी कहानियों से ज़्यादा ख़ास बनाता है? इसका जवाब बड़ा सरल है: वही सब जो कुछ लोगों को बाकी लोगों से ज़्यादा ख़ास बनाता है - गहराई, ईमानदारी और उनकी हमारे दिलों को छू लेने की क्षमता.


एक भारतीय प्लेटफार्म होने के नाते ZEE5 हमारे देश के लोगों की संवेदनाओं को अच्छी तरह समझता है. उनकी लाइब्रेरी पर एक नज़र डालते ही समझ में आ जाता है कि पूरे देश में उनके कॉन्टेंट को इतना पसंद क्यों किया जाता है. दिग्गज कलाकार, भावपूर्ण कहानियाँ, ब्लॉकबस्टर फ़िल्में, लोट-पोट कर देने वाले कॉमेडी शो, क्राइम थ्रिलर्स – ZEE5 पर यह सब मौजूद है.

असली घटनाओं पर आधारित

ZEE5 फ्रैंचाइजी क्राइम थ्रिलर 'अभय' ओटीटी स्पेस में चर्चा में बनी हुई है. इसमें क्रूर अपराध की कहानियां दिखाई गई हैं, जिनमें से कई वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित हैं. शो में कुणाल खेमू,अभय प्रताप सिंह के एक बहादुर और बुद्धिमान यूपी स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी हैं, जो किसी भी तरह से अपराधियों को पकड़ने के लिए जुनूनी हैं. इस शो के फर्स्ट सीजन को क्रिटिक्स और ऑडियंस से खूब सराहना मिली. प्लेटफार्म अब दूसरे सीजन के साथ वापस आ गया है, इसमें अपराध अधिक क्रूर हैं, और खलनायक पहले से कहीं अधिक भयानक हैं. केन घोष द्वारा निर्देशित अभय उन लोगों को जरूर देखनी चाहिए जिन्हें क्राइम थ्रिलर्स और सीरियल किलर्स ड्रामा पसंद हैं. राम कपूर ने इस सीजन में सुपरविलेन का रोल बेहद शानदार तरीके से निभाया है. प्लेटफार्म 4 सितंबर को दूसरे सीजन के दो और एपिसोड स्ट्रीम करेगा.
 

Advertisement


हंसल मेहता की फिल्म ‘ओमेर्ता’ कुख्यात आतंकवादी ओमर सईद शेख की ज़िन्दगी पर आधारित है. जी हाँ, वही ओमर सईद शेख जिसने 2002 में अमरीकी पत्रकार डेनियल पर्ल को पहले तो अगवा किया था और फिर गला काट कर उनकी हत्या कर दी थी. फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है राजकुमार राव ने. ‘ओमेर्ता’ को रिलीज़ के वक़्त इसके निर्देशन, अभिनय और वास्तविकता के लिए काफी सराहना मिली थी.
 

यारों की यारी, दुनिया पर भारी
तिग्मांशु धुलिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म कहानी है ऐसी यारी की जिसे ना वक़्त तोड़ सकता है, ना किस्मत, और ना ही कोई ग़लतफहमी. विद्युत् जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, कैनी बसुमतारी और श्रुति हासन अभिनीत इस फिल्म में दोस्ती-यारी है, हंसना-खेलना है, प्यार है. लेकिन साथ ही ज़बरदस्त एक्शन, हैरान कर देने वाले स्टंट्स, और कई ऐसे ट्विस्ट भी हैं जो आपको आखिर तक अपनी कुर्सी से हिलने नहीं देंगे.
 

सपने देखने को प्रेरित करने वाली फ़िल्में
घूमकेतु (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) एक नौसिखिया लेखक है जो कि बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाना चाहता है. एक दिन वो अपनी बुआ की मदद से घर से भाग जाता है और सीधा पहुँचता है मुंबई. उसके पिताजी चाहते हैं कि वो घर वापस आ जाए और अपनी जान-पहचान का फायदा उठा कर उसके पीछे पुलिस लगवा देते हैं. क्या घूमकेतु शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन के लिए डायलॉग लिखने का अपना सपना पूरा कर पाएगा? जानने के लिए देखें 'घूमकेतु'. फिल्म में अनुराग कश्यप, रघुबीर यादव और इला अरुण ने भी अहम किरदार निभाए हैं.

Advertisement

 


'अटकन चटकन' कहानी है नन्हे से गुड्डू की जो एक चाय की दूकान पर काम करता है. गुड्डू को म्यूज़िक में काफी रुचि है और वो बैठे-बैठे बेहतरीन धुनें बना देता है. अपना सपना पूरा करने के लिए वो अपने तीन दोस्तों के साथ मिल कर एक बैंड बनाता है. 5 अगस्त को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को जाने माने संगीतकार ए. आर. रहमान प्रस्तुत करेंगे. 'अटकन चटकन' में संगीत दिया है विख्यात तालवादक शिवमणि ने और इसके गानों में अपनी आवाज़ से जान डाली है अमिताभ बच्चन, हरिहरन और सोनू निगम जैसे मंझे हुए कलाकारों ने.

माँ-बाप और बच्चों का प्यारा रिश्ता
‘चिंटू का बर्थडे’ कहानी है एक प्यारे से बच्चे की अपने परिवार के साथ इराक़ में भारी बमबारी के बीच फंसा हुआ है. चिंटू के छठे जन्मदिन पर अमरीकी सेना के कुछ जवान उनके घर में घुस आते हैं और पूरे परिवार को उन्हीं के घर में क़ैद कर लेते हैं. उन्हें शक है कि चिंटू का परिवार इराकी विद्रोहियों से मिला हुआ है. लेकिन चिंटू के पिताजी से उसका रोना देखा नहीं जाता. वो ठान लेते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो अपने बेटे की बर्थडे पार्टी ख़राब नहीं होने देंगे. फिल्म में विनय पाठक, तिलोत्तमा शोमे और सीमा पाहवा का अभिनय देखने लायक है. 'चिंटू का बर्थडे' उस उम्मीद की कहानी है जो ख़राब से ख़राब वक़्त में भी इंसान को खुश रहने की प्रेरणा देती है.

Advertisement


 


जब बात हो माँ-बाप के प्यार की, तो 'परीक्षा' का ज़िक्र करना तो बनता है. असली घटनाओं पर आधारित यह फिल्म कहानी है एक ऐसे मेहनती रिक्शेवाले की जो अपने प्रतिभाशाली बेटे को अच्छी शिक्षा देने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देता है. मुख्य किरदार निभाया है आदिल हुसैन ने. इस फिल्म में उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो देश के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं. प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय सूरी, प्रियंका बोस और शुभम झा ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं.

 


लिस्ट में अगली फिल्म है बाबा आज़मी की 'मी रक्सम'. मरियम एक मुस्लिम लड़की है जो भरतनाट्यम सीखना चाहती है. लेकिन उसके रिश्तेदार और उसके गांव के लोग इस बात के सख्त खिलाफ हैं. उनकी नज़र में ये एक गैर-मज़हबी काम है. इस सोच के खिलाफ एक बहादुर लड़की और उसके बाप के संघर्ष की कहानी है 'मी रक्सम'. फिल्म की निर्माता हैं अभिनय जगत का जाना माना नाम शबाना आज़मी. नसीरुद्दीन शाह, अदिति सुबेदी और दानिश हुसैन अभिनीत ये फिल्म आपको सोचने पर मजबूर कर देगी.


 

रोमांस जो है ज़रा हटके
‘बमफाड़’ कहानी है नासिर जमाल उर्फ़ नाटे की. नाटे इलाहाबाद के एक कॉन्ट्रैक्टर की बिगड़ैल औलाद है जिसे लगता है कि वो पूरे शहर का राजा है. लेकिन एक दिन जब उसका सामना शहर के असली बाहुबली से होता है, तो जैसे पूरे इलाके में कोहराम मच जाता है. इस बमफाड़ फिल्म की कास्ट में शामिल हैं न्यूकमर आदित्य रावल, विजय वर्मा, शालिनी पांडे और जतिन सरना.

Advertisement

 


अच्छा कॉन्टेंट ढूंढना बहुत आसान है. बस आपको पता होना चाहिए कि ढूंढना कहाँ है. अगर आपको ऐसी कहानियां पसंद हैं जिसमें एक गहराई हो, तो आज ही ZEE5 को सब्सक्राइब कर लीजिये.

Advertisement
Advertisement