आज के आधुनिक युग में हमारे जीवन का सबसे अहम वक्त भागदौड़ में निकल जाता है. जहां एक तरफ़ हमारे आस-पास सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं, वहीं मल्टी-टास्किंग की ज़रूरत ने हमें अपने लाइफ़स्टाइल को भी फ़ास्ट बनाने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में अपनी सेहत पर ध्यान देने का समय मिल पाना लगभग नामुमकिन होता है. सुबह उठने से लेकर रात को बिस्तर पर पहुंचने तक, जीवन की रफ़्तार के बीच मानसिक तनाव और शारीरिक थकान से दूर रहना मुश्किल हो गया है. लेकिन, तेज़ रफ़्तार जीवन के बीच भी आप कुछ ऐसी चीज़ें अपना सकते हैं, जो आपके शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती हैं. ऐसी ही एक चीज़ है तुलसी इंफ़्यूज़न, जो तुलसी, कैमोमाइल, अदरक जैसी गुणकारी चीज़ों का खज़ाना हैं. अगर आप भी अपने जीवन में तुलसी के गुण शामिल कर लें तो इससे सिर्फ़ आपको सेहत में ही सुधार नहीं दिखेगा, बल्कि मानसिक तौर पर यह आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होगा. तुलसी में ऐसे कई पोषक पोषक तत्व शामिल होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद ज़रूरी हैं. तुलसी, कैमोमाइल, और अदरक के गुणों वाले इंफ़्यूज़न का सेवन करने से आपको कई बेहतरीन फायदे मिलते हैं.
आइए, जानते हैं उनमें से 5 बड़े फायदों के बारे में -
1. तुलसी डिटॉक्स काहवा से मेटाबॉलिज़्म होगा बेहतर
तुलसी डिटॉक्स काहवा का सेवन करने से हमारा मेटाबॉलिज़्म रेट बेहतर होता है. मेटाबॉलिज़्म रेट बेहतर होने से मतलब है कि आपके शरीर में हाजमे से लेकर बाकी सभी प्रक्रियाएं बिल्कुल सही तरीके से काम करने लगेंगी. साथ ही, मेटाबॉलिज़्म दर बेहतर होने से शरीर में जमा अधिक वसा यानी फ़ैट भी कम होगा. हमारे शरीर को अपने रोज़मर्रा के कामों को करने के लिए, खाना पचाने, रक्त संचार करने, सांस लेने जैसे शरीर के सभी कामों के लिए ताकत की ज़रूरत होती है, जो शरीर को खाने से मिलती है और खाना पचाने के बाद सबसे बड़ी भूमिका मेटाबॉलिज़्म की होती है. इसका सीधा मतलब ये है कि आपका मेटाबॉलिज़्म जितना अच्छा होगा, आप उतने ही ज़्यादा ऐक्टिव और स्वस्थ रहेंगे. मेटाबॉलिज़्म ठीक न रहने पर आपको जल्द थकान होने, कॉलेस्ट्रॉल बढ़ने, कमज़ोरी, वज़न बढ़ने जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में तुलसी डिटॉक्स काहवा का सेवन करने से मेटाबॉलिज़्म को बेहतर बनाना बेहद आसान हो जाता है.
2. आपके दिल को स्वस्थ रखेगा तुलसी-अदरक का ये शानदार इंफ़्यूज़न
तुलसी और अदरक के चमत्कारी गुण आपके दिल को स्वस्थ रखने में मददगार साबित होते हैं. तुलसी-अदरक का इंफ़्यूज़न पीने से आपका कॉलेस्ट्रॉल स्तर कम होता है. आयुर्वेद में यह प्रमाणित है कि अदरक हमारे शरीर के कॉलेस्ट्रॉल को तेज़ी से कम करने में सक्षम है. साथ ही, तुलसी में भी मौजूद जिंक और विटामिन-सी जैसे गुणकारी तत्व हैं जो सीधे तौर पर हमारे दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. साथ ही इससे ट्राइग्लिसराइड्स भी कम होते हैं. लेकिन यहां आपको ध्यान रखना है कि आप बिल्कुल शुद्ध और जैविक (ऑर्गैनिक) इंफ़्यूज़न का ही सेवन करें, क्योंकि अगर आपको तुलसी और अदरक के बेहतरीन फायदे पाने हैं तो उसकी शुद्धता तय करना बेहद ज़रूरी होगा. यूं तो बाज़ार में इंफ़्यूज़न के ढेरों ब्रैंड मौजूद हैं, लेकिन क्वालिटी के मामले में किस पर भरोसा किया जाए, खरीदार के मन में यह सवाल हमेशा रहता है. लेकिन, एक ऐसा ब्रैंड है जो दशकों से लोगों का भरोसा बना हुआ है. ORGANIC INDIA, एक ऐसा ब्रैंड है जहां आपको इंफ़्यूज़न के साथ-साथ कैमोमाइल टी, तुलसी इंफ़्यूज़न, तुलसी काहवा जैसी अलग-अलग और पूरी तरह जैविक यानी ऑर्गैनिक किस्म मिलेंगी.

3. तुलसी इंफ़्यूज़न से बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी)
मौजूदा समय में बढ़ते शहरीकरण के बीच, खुद को स्वस्थ रखना बहुत बड़ी चुनौती होता है. शहरों की भागदौड़ भरे जीवन में हमें अपनी सेहत पर ध्यान देने का मौका बहुत कम ही मिलता है, ऐसे में इसका सबसे ज़्यादा असर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी पर पड़ता है. तुलसी इंफ़्यूज़न में ऐसे गुणकारी तत्व मौजूद होते हैं जो हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, साथ ही, तुलसी में मौजूद फाइटोकेमिकल्स में मजबूत एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो हमारी इम्यूनिटी को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
4. तुलसी-कैमोमाइल टी से तनाव होगा दूर
तुलसी-कैमोमाइल टी का सेवन करना कई मायनों में फायदेमंद हो सकता है. तुलसी कैमोमाइल टी में तुलसी के फायदों के साथ कैमोमाइल की खासियत भी मौजूद है. कैमोमाइल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं. साथ ही, कैमोमाइल में मैग्नीशियम, फोलेट, कैल्शियम, विटामिन ए और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. ये सभी एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, और मिनरल इस चाय को पौष्टिक बना देते हैं. कैमोमाइल का इस्तेमाल पेय के तौर पर प्राचीन समय से ही किया जा रहा है, जिसे खास तौर पर तनाव और चिंता को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. कैमोमाइल की चाय सेरोटोनिन और मेलाटोनिन के स्तर को बढ़ाने का काम करती है. साथ ही तुलसी का मेल इसे एक शानदार और फायदेमंद चाय बना देता है. आप ORGANIC INDIA के तुलसी-कैमोमाइल इंफ़्यूज़न को भी आज़माकर देख सकते हैं, जिसके गुणकारी तत्व आपको तनाव और चिंता से दूर रखने में कारगर साबित होते हैं.

5. तुलसी, ग्रीन टी के गुणों से भरपूर ये ORGANIC INDIA तुलसी ग्रीन टी शहद-नींबू आपके वज़न को करेगी मैनेज
शहरी जीवन की भागदौड़ के बीच हमारे लिए अपने खाने के समय और आदतों को मैनेज कर पाना मुश्किल होता है. इसका सबसे ज़्यादा असर बढ़ते वज़न के तौर पर हमें देखने को मिलता है. ऐसे में हमें एक ऐसे समाधान की ज़रूरत है जो हमारे वज़न को मैनेज करने में हमारी मदद करे. वज़न मैनेज करने का मतलब है कि व्यस्त दिनचर्या और खाने का कोई तय समय न होने पर भी आपका वज़न न बढ़े. नींबू, शहद और तुलसी के गुणों वाली ये ग्रीन टी आपके वज़न को नियंत्रित रखते हुए आपको वज़न मैनेज करने में मदद करती है. ग्रीन टी में ऐसे कई तत्व मौजूद हैं, जो सीधे तौर पर वज़न मैनेज करने में कारगर होते हैं.
ग्रीन टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स आपके शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. एंटी-ऑक्सीडेंट्स सीधे आपके शरीर में जमा एक्सट्रा फ़ैट को निशाना बनाते हैं और इसके नियमित सेवन से आपको अपना वज़न मैनेज करने में मदद मिलती है. ORGANIC INDIA देश में दशकों से ऑर्गैनिक प्रॉडक्ट लोगों तक पहुंचा रही है, ऐसे में शुद्ध और ऑर्गैनिक ग्रीन टी के लिए इस ब्रैंड पर भरोसा किया जा सकता है. Organic India की ग्रीन टी, तुलसी इंफ़्यूज़न, कैमोमाइल टी, तुलसी डिटॉक्स काहवा जैसे बेहतरीन प्रॉडक्ट खरीदने और इनके बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए उनकी वेबसाइट www.organicindia.com पर जाएं.