कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हर भारतीय कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. PM-Cares फंड में डोनेशन देना हो, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए PPE किट्स मुहैया कराना या फिर जरूरतमंदों की मदद करना. हर हिंदुस्तानी इस लड़ाई में अपना भरपूर योगदान दे रहा है.
लॉकडाउन के दौरान जहां कई कंपनियां अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रही हैं, वहीं एशियन पेंट्स ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी कर दी है. यही नहीं, कंपनी ने कोरोना वॉरियर्स को समर्पित 'वन नेशन वन वॉइस' एंथम को स्पॉन्सर कर के PM-Cares फंड में भी अपना समर्थन दिया है.
17 मई को रिलीज किया गया ये एंथम सोनू निगम, श्रीनिवास और ISRA के CEO संजय टंडन ने बनाया है. 'जयतु जयतु भारतम - वसुधैव कुटुंबकम' नामक इस गीत को 14 भाषाओं में रिकॉर्ड किया गया है और इसे 200 से भी ज़्यादा गायकों ने अपनी आवाज दी है. लॉकडाउन के चलते इन सभी गायकों ने अपने घर से ही इस गीत को गाया है, वो भी बिना किसी प्रोफेशनल रिकॉर्डिंग इक्विपमेंट के. इसके बावजूद इन कलाकारों की शानदार आवाजों ने इस गीत में ऐसी जान डाल दी है कि आज ये लाखों देशवासियों के दिलों को छू रहा है.
आशा भोंसले, अनूप जलोटा, अलका याग्निक, हरिहरन, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, कुमार सानू, महालष्मी अय्यर, मनो, पंकज उधास, एस. पी. बालासुब्रमण्यन, शान, सोनू निगम, सुदेश भोंसले, सुरेश वाडकर, शैलेन्द्र सिंह, श्रीनिवास, तलत अज़ीज़, उदित नारायण, शंकर महादेवन, और जसबीर जस्सी जैसे मशहूर और मंझे हुए कलाकारों ने इस गीत को 14 भाषाओं में गाया है. ये भाषाएं हैं हिंदी, बंगाली, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, भोजपुरी, असमी, कश्मीरी, सिंधी, राजस्थानी, और ओड़िआ.
किया 35 करोड़ का योगदान
यह एंथम टीवी, रेडियो, सोशल मीडिया, ऐप्स, OTT, VOD, ISP, DTH, और CRBT के अलावा 100 से भी ऊपर प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया गया है और इससे होने वाली सारी कमाई सीधे PM-Cares फंड में जाएगी. गौरतलब है कि कोरोनावायरस के खिलाफ छेड़ी गई इस जंग में एशियन पेंट्स PM-Cares फंड और कई CM फंड्स के माध्यम से 35 करोड़ रूपये का योगदान देने कि घोषणा कर चुका है.
इस एंथम के बारे में बात करते हुए एशियन पेंट्स के MD और CEO अमित सिंगल ने कहा कि, "एशियन पेंट्स हमेशा से ही एक जिम्मेदार ब्रांड रहा है जो कि देश और समाज को ले कर फिक्रमंद है. आज जब हमारा देश एक चुनौतीपूर्ण परिस्थिति से गुजर रहा है, तब जरूरी है कि हम एकजुट हो कर आगे बढ़ें. हिंदुस्तान के हर घर से हमारा एक पुराना रिश्ता है, और इसी लिए हमें गर्व है कि हमने देश के 200 से भी ज़्यादा प्रतिष्ठित घरों से आये जबरदस्त कलाकारों की आवाज को सम्मान दिया है."
उन्होंने कहा, "एक भारतीय ब्रांड होने के नाते हम अपने देशवासियों कि मदद करने के लिए PM-Cares फंड में योगदान देकर खुद को ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं. 'वन नेशन वन वॉइस' केवल एक गीत नहीं है, बल्कि एक अभियान है जो देश के लोगों की जज़्बातों को बखूबी पेश करता है. हमें पूरा विश्वास है कि यह गीत देश को इस मुश्किल दौर में एकजुट रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा."
इस एंथम के माध्यम से एशियन पेंट्स ने ना सिर्फ कई नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं, बल्कि हमारे कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मान दिया है जो अपनी जान की परवाह किये बिना दिनरात इस महामारी को हराने में लगे हैं.