एक स्वस्थ शरीर के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है स्वस्थ उदर यानी पेट. प्राचीन चिकित्सा पद्धति से लेकर मॉर्डन साइंस तक यह मानती है कि शरीर के हर बड़े रोग के पीछे सबसे बड़ी वजह पेट से जुड़ी समस्याएं ही होती हैं. अगर किसी व्यक्ति को अपने जीवनकाल में स्वस्थ रहना है तो उसे अपने पेट को स्वस्थ रहना होगा. पेट से जुड़ी समस्याओं में सबसे आम समस्या है कब्ज़ की परेशानी, जो मौजूदा दौर के खान-पान और जीवनशैली की वजह से ज़्यादातर लोगों के रोगों का कारण बनी हुई है. कब्ज़ की वजह से कई बीमारियां भी हो सकती हैं जो समय के साथ घातक सिद्ध होती हैं.
*आयुर्वेद है कब्ज़ का रामबाण इलाज
कब्ज़ की समस्या का रामबाण इलाज आयुर्वेद में प्राचीन समय से मौजूद है. हालांकि, मॉर्डन साइंस यानी आज के मेडिकल साइंस में भी इसके लिए कई दवाएं मौजूद हैं लेकिन आयुर्वेदिक दवाएं किसी भी तरह के साइड-इफेक्ट से मुक्त होती हैं. इसी तरह की एक प्रमाणित आयर्वेदिक दवा है बैद्यनाथ की कब्जहर. बैद्यनाथ भारत का ऐसा आयुर्वेदिक ब्रैंड है जिसपर पिछले 10 दशकों से पीढ़ी-दर-पीढ़ी भरोसा करती आ रही हैं. आइए सबसे पहले जानते हैं कि कब्ज़ की समस्या के लिए बैद्यनाथ की कब्जहर दवा क्यों एक रामबाण इलाज है:
1.बैद्यनाथ की कब्जहर में सनाय की पत्तियां मौजूद हैं जिसमें सेनोसाइड होते हैं, जो आंतों की मांसपेशियों में संकुचन कराती है जिससे मल आंतो से बिना किसी रुकावट के बाहर आ जाता है.
2.कब्जहर में मौजूद निशोथ में सुख रेचक गुण होता है, जो मल त्याग को आसान बनाकर कब्ज़ को ठीक करता है. साथ ही, यह पेट फूलने और उद्गार यानी डकार को ठीक करने में सहायक होता है.
3.बैद्यनाथ की कब्जहर में अमलतास विरेचक होने के साथ ही यह अम्लपित्त और यकृत विकार को ठीक करने में भी मददगार होता है.

4. बैद्यनाथ की कब्जहर में हरीतकी होता है जो कब्ज को दूर करता है. इसके साथ ही, यह अपच, खट्टी डकार, गैस, और आंतो में मौजूद विषाक्त मल को बाहर निकालता है.
5.बैद्यनाथ की कब्जहर में ज़्यादा फ़ाइबर वाले सौंफ और अजवाइन मौजूद होते हैं जिसकी वजह से यह पाचन को बेहतर बनाता है और कब्ज़ से तुरंत मुक्ति दिलाता है. खास तौर पर तब, जब जंक फूड या ज़्यादा खाना खाने की वजह से अपच जैसी समस्या हो जाए.
6.कब्जहर में मौजूद आयुर्वेदिक औषधियां कब्ज़ और पेट की समस्याओं को दूर करती हैं.
7.बैद्यनाथ कब्जहर में मौजूद सनाय, अमलतास, और निशोथ जैसे विरेचक औषधियों की वजह से अगर आप इसका लगातार सेवन भी करेंगे, तो मल त्याग के लिए आपका शरीर इस पर निर्भर नहीं होगा.
8.बैद्यनाथ कब्जहर गुदामार्ग विकार जैसे अर्श में काफी फायदेमंद होती है.
*पीढ़ियों से भारत का भरोसेमंद ब्रैंड रहा है बैद्यनाथ
बैद्यनाथ कंपनी की नींव पंडित रामनारायण शर्मा ने साल 1917 में बिहार के बैद्यनाथ में रखी थी. आयुर्वेदिक औषधियों की एक छोटी-सी आयुर्वेदशाला से इस कंपनी की शुरुआत हुई. उन्होंने अपने इस अभियान को नाम दिया श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन.
बैद्यनाथ आज एक ऐसा आयुर्वेदिक ब्रैंड है जो 700 से भी ज़्यादा आयुर्वेदिक औषधियां बनाता है. ये औषधियां 1 लाख से भी ज़्यादा खुदरा दुकानों, सभी ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म, और मॉर्डन ट्रेड पर उपलब्ध हैं. साथ ही, इनके औषधियां 50 हज़ार से भी ज़्यादा आयुर्वेद चिकित्सक इस्तेमाल करते हैं.
*रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट में भी महारत हासिल
बैद्यनाथ ने हमेशा से ही रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट पर ज़ोर दिया है, ताकि नई औषधियां बनाने के साथ, मौजूद औषधियों को बेहतरीन गुणवत्ता के साथ, लोगों तक पहुंचाया जा सके. बैद्यनाथ की रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट विंग में बैद्यनाथ रिसर्च फाउंडेशन में सुयोग्य वैद्य, वैज्ञानिक और टेक्निकल स्टाफ़ शामिल हैं. मौजूदा समय में, बैद्यनाथ ऐसे प्रॉडक्ट पर रिसर्च कर रहा है जो 'सिंगल ऐंड मल्टीपल इंग्रिडिएंट हर्बल हेल्थ केयर प्रॉडक्ट्स ऐंड हेल्थ सप्लीमेंट्स' की श्रेणी में आते हैं. बैद्यनाथ हर तीन महीने में एक पत्रिका 'सचित्र आयुर्वेद' पब्लिश करता है, जिसमें आयुर्वेद के क्षेत्र में की गई नई खोज और बैद्यनाथ की तरफ से किए जा रहे सामाजिक योगदान के बारे में भी जानकारी दी जाती है. बैद्यनाथ रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना के साथ ही इस संस्था ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. बैद्यनाथ ने प्राचीन और दुर्लभ जड़ी-बूटियों के संरक्षण और उत्पादन के लिए, हिमाचल प्रदेश में रिसर्च स्टेशन की स्थापना भी की है.

*मानव संसाधन - धरती के लिए सबसे बेहतर
बैद्यनाथ के पास 2 हज़ार से भी ज़्यादा पेशेवर कर्मचारियों की टीम है जो अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं और इन्हीं विशेषज्ञों के सहयोग से आज बैद्यनाथ भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रैंड होने के साथ-साथ, नई ऊंचाइयों को हासिल कर पाया है. यहां मौजूदा समय में 1700 कुशल कर्मचारी, 200 से ज़्यादा मार्केटिंग प्रोफेशनल, 25 रिसर्च प्रोफेशनल, और 125 मैनेजमेंट प्रोफेशनल हैं. इन सभी का मकसद सिर्फ यही है कि जन-जन तक गुणवत्ता के साथ हितकर औषधियां पहुंचाना.
*व्यापारिक संगठन के तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी को समझता है बैद्यनाथ
एक व्यापारिक संगठन होने के नाते बैद्यनाथ समाज और देश की तरफ अपनी ज़िम्मेदारियों को समझता है. बैद्यनाथ एक ऐसा संगठन है जो अलग-अलग शिक्षण संस्थानों, रिसर्च सेंटर, और अस्पतालों को सहायता राशि देता है. साथ ही, बैद्यनाथ आयुर्वेद के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए, अलग-अलग आयुर्वेद विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों को स्कॉलरशिप भी देता है, जिससे कि आयुर्वेद का भविष्य और भी ज़्यादा उज्जवल हो.