scorecardresearch
 

2599 में मिल रहा है स्मार्टफोन खरीदिए और जीतिए ऑफर!

Impact Feature

इस ऑफर के तहत यूजर्स को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर ये स्मार्टफोन कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा

Advertisement
X
2599  में मिल रहा है स्मार्टफोन खरिदिये और जितिये ऑफर !
2599 में मिल रहा है स्मार्टफोन खरिदिये और जितिये ऑफर !
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये ऑफर स्टॉक समाप्त होने तक ही अवेल किया जा सकता है.
  • ऑफर के दौरान ख़रीदे गए प्रोडक्ट की वापसी नहीं होगी
  • प्रोडक्ट टूटने और फूटने के परिस्थिति में इसका एक्सचेंज संभव है

भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के साथ ग्रामीण भारत में डिजिटल अपनाने की प्रकिया में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. स्मार्टफोन पुरे दुनिया में बहुत कम वक्त में फेमस हो गया है. कम प्राइस  रेंज में एडवांस फीचर्स वाले हैंडसेट का डिमांड बढ़ा है जिसको यूथ काफी पसंद कर रहे है. शायद आपने भी ऑनलाइन सेल में इसे खरीदने की कोशिश की होगी और कईयों ने खरीद भी लिया होगा. लेकिन अगर आपको ये फोन नहीं मिला, तो निराश होने की जरूरत नहीं है. www.cart24.co.in के तरफ से यह हैंडसेट आपको सिर्फ2599 Rs/- रुपए में मिल रहा है, जिसके नय फ़ोन की बाजार में वास्तविक MRP  Rs 10 ,999 है.

हालांकि ये ऑफर सीमित यूजर्स के लिए ही है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर ये स्मार्टफोन कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. ये ऑफर स्टॉक समाप्त होने तक ही अवेल किया जा सकता है.  
CART24 की इस सेल में बहोत सरे  ब्रांड्स के स्मार्टफोन और फीचर  फ़ोन उपलब्ध हैं जिन्हें कस्टमर्स को पहले आऒ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा. 


प्रतेक खरीददारी पे पाए 500 तक कॅश बैक :-
कंपनी ने अपने ग्राहकों को अट्रेक्ट करने के लिए  प्रतेक खरीददारी पे आपको 500 रूपए तक कॅश बैक देगी जो आपको पहले खरीददारी के साथ उसके आर्डर कन्फोर्मशन ईमेल में कूपन कोड के तौर पे दिया जायेगा ,जिसे आप अपने दूसरे खरीददारी में इस्तिमाल कर सकते है। जिसके लिए आपको अपना ईमेल id ऑर्डर बुकिंग के दौरान कंपनी को देना होगा

Advertisement

स्क्रैच & विन  का भी ले सकते है लाभ :-
आप CART24 के वेबसाइट पर स्क्रैच & विन का भी ले सकते है लाभ जिसके तहत वेबसाइट पे जाने के बाद स्क्रैच & विन ऑप्शन पे जाना है और अपना ईमेल डाल कर ट्राइ यॉर लक करना जिसके बाद स्क्रैच कूपन को आपको स्क्रैच करना है जिसमे आप पा  सकते है 10% to 90% तक छूट साथ ही फ्री प्रोडक्ट पाने का मौका

नियम एवं शर्त :-

•    ऑफर के दौरान ख़रीदे गए प्रोडक्ट की वापसी नहीं होगी
•    प्रोडक्ट टूटने और फूटने के परिस्थिति में इसका एक्सचेंज संभव है 
•    स्क्रैच & विन में मिलने वाले सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट refurbished है जो मूलतः पहले किसी कस्टमर के दौरा उपयोग किया होता है !
•    किसी  भी  प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं होने पर आपके द्वारा दिया गया पैसा दूसरी डील में यूज किया जा सकता  हैं. इसके लिए आपको कूपन कोड दिया जाएगा. 

•    प्रोडक्ट खरीदने के दौरान यह सुनिचित कर ले की Covid के कारणों से शिपिंग और डिलीवरी का समय जायदा लग सकता है आम तौर पर यह समय 8 से 15  दिन का हो सकता है
 

Advertisement
Advertisement