scorecardresearch
 

'NMACC वीकेंड' में नजर आएगी भारतीय संस्कृति की झलक, न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर में नीता अंबानी की भी विशेष प्रस्तुति

Impact Feature

Press Release | यह आयोजन नीता अंबानी की भारतीय कलाओं को बढ़ावा देने की सालों पुरानी कोशिशों का नया पड़ाव है

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनीष मल्होत्रा पेश करेंगे स्पेशल फैशन शो
  • नीता अंबानी भी देंगी प्रस्तुति
  • 100 से ज्यादा कलाकार देंगे प्रस्तुति

न्यूयॉर्क सिटी का मशहूर लिंकन सेंटर भारतीय कला और संस्कृति के रंग में रंगा नजर आने वाला है. नीता अंबानी, अपने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के ज़रिए भारतीय परंपराओं को दुनिया के सामने पेश करेंगी. 12 से 14 सितंबर तक चलने वाले NMACC वीकेंड में संगीत, नृत्य, फैशन, योग और भोजन के ज़रिए भारत की समृद्ध विरासत की खूबसूरत झलक दुनिया के सामने पेश होगी.

यह आयोजन नीता अंबानी की भारतीय कलाओं को बढ़ावा देने की सालों पुरानी कोशिशों का नया पड़ाव है. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के तौर पर वह कई सामाजिक और सांस्कृतिक पहल कर चुकी हैं. भारतीय परंपराओं के प्रति उनमें बचपन से ही लगाव रहा है. साल 2023 में मुंबई में NMACC की शुरुआत के बाद अब इसी सपने को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने की कोशिश है, जहां भारतीय संस्कृति का कैनवस और बड़ा होने वाला है.

मनीष मल्होत्रा पेश करेंगे स्पेशल फैशन शो


आगामी सितंबर में आयोजित होने वाला तीन दिन का यह महोत्सव 'ग्रैंड वेलकम' नाम की एक खास शाम से शुरू होगा, जिसमें मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा भारत के हस्तशिल्प और हैंडलूम पर आधारित फैशन शो पेश करेंगे. इस शाम का डिनर फेमस शेफ विकास खन्ना की ओर से तैयार कराया जाएगा, जिसमें भारत के अलग-अलग क्षेत्रों की खास डिशेज़ को फाइन-डाइनिंग अंदाज़ में पेश किया जाएगा.

Advertisement

100 से ज्यादा कलाकार देंगे प्रस्तुति


इसके बाद, लिंकन सेंटर में कई शानदार परफॉर्मेंस होंगी, जैसे शंकर महादेवन और श्रेया घोषाल के म्यूज़िक कॉन्सर्ट, और सरोद वादक ऋषभ शर्मा की प्रस्तुति. इस पूरे वीकेंड का मुख्य आकर्षण होगा – ‘द ग्रेट इंडियन म्यूज़िकल: सिविलाइज़ेशन टू नेशन’, जो भारत के 7,000 साल पुराने इतिहास को थियेटर के ज़रिए दिखाएगा. इसका निर्देशन फिरोज़ अब्बास खान ने किया है, और इसमें 100 से ज़्यादा कलाकार, खूबसूरत कॉस्ट्यूम्स और भव्य सेट के साथ शामिल होंगे.

नीता अंबानी चाहती हैं कि भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया देखे और समझे. इसी मकसद से, लिंकन सेंटर का डैमरोश पार्क आम लोगों के लिए एक सांस्कृतिक मेला भी कराएगा. इनमें योगा सेशन (वेलनेस एक्सपर्ट एडी स्टर्न द्वारा), बॉलीवुड डांस वर्कशॉप (शामक डावर की टीम द्वारा), क्रिकेट पर चर्चा, और स्वदेश ब्रांड की ओर से भारत से लाए गए कारीगरों और हस्तशिल्प की झलक भी शामिल होगी.

IMG

इस आयोजन को लेकर नीता अंबानी ने कहा, 'यह पहल भारत की कलात्मक विरासत को दुनिया के नक्शे पर ले जाने की कोशिश है. लिंकन सेंटर ऐसा मंच है, जहां सिर्फ हमारी कला नहीं, हमारी आत्मा भी दिख सकती है.'

नीता अंबानी भी देंगी प्रस्तुति


नीता अंबानी ने यह भी बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान वह खुद भी भारतीय शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देंगी. यह उनके लिए भावुक पल होगा, क्योंकि यही वह कला है जिससे उन्होंने बचपन में शुरुआत की थी. कभी उन्होंने मंदिर में प्रस्तुति देकर इस सपने की शुरुआत की थी और अब इस बड़े मौके पर वह लिंकन सेंटर में इस सपने को एक मंजिल देती नजर आएंगी. यह उनके लिए ज़िंदगी का पूरा चक्र पूरा होने जैसा है. NMACC वीकेंड के टिकट जून के अंत तक मिलने शुरू हो सकते हैं. बाकी कार्यक्रमों की जानकारी जल्द ही सामने आएगी.

Advertisement

डिस्क्लेमर: लेख में मौजूद सामग्री और जानकारी सिर्फ़ विज्ञापन के मकसद से है. इंडिया टुडे, वेबसाइट पर मौजूद ऐसी किसी भी जानकारी के लिए ज़िम्मेदार नहीं है जिसकी वजह से व्यापार, कानूनी या कोई अन्य फैसला लिया गया हो. ऐसी किसी भी सामग्री पर निर्भरता पाठक के अपने जोखिम पर है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement