हरियाणा में बने चार कफ सीरप को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. दावा हुआ है कि इन कफ सीरप की वजह से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत हो गई है. सीरप में डाइथिलीन ग्लायकोल और इथिलीन ग्लायकोल की मात्रा जरूरत से ज्यादा पाई गई है. बच्चों की मौत के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत में बनीं सर्दी-जुकाम की चार सीरप को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. पूरे विवाद पर भारत ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.