scorecardresearch
 
Advertisement

जानें युवा क्यों हो रहे हैं Heart attack के शिकार? तुरंत छोड़ें ये आदत

जानें युवा क्यों हो रहे हैं Heart attack के शिकार? तुरंत छोड़ें ये आदत

साउथ के सुपरस्टार Puneeth Rajkumar का निधन हो गया है. 46 साल के पुनीत की मौत heart attack की वजह से हुई. Puneeth की मौत से एक बार फिर कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले 40 साल के टीवी एक्टर Siddharth Shukla की भी हार्ट अटैक से ही मौत हुई थी. पिछले कुछ सालों में युवाओं में हार्ट अटैक और दिल की बिमारियों के केस बढ़ते जा रहे हों. अक्सर वो लोग भी इस बीमारी की चमेट में आ रहे हैं जो देखने में फिट हैं, हेल्थी लाइफस्टाइल अपनाते यहीं और हेल्थी ही खाते हैं. युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के पीछे एक्सपर्ट्स कई वजह मानते हैं. आइए जानते हैं.

Advertisement
Advertisement