अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी सड़क की तस्वीर वायरल हो रही है जिसकी तुलना सीधे चांद से की गई है. हालांकि, इसका कारण सड़क का दुरुस्त होना नहीं बल्कि दुर्दशा है. तस्वीर के साथ कहा जा रहा है कि जिस तरह तस्वीरों में चांद पर गड्ढे दिखते हैं, उसी तरह सड़क पर भी बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये फोटो वाराणसी की है, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने इसका खंडन किया और बताया कि ये वाराणसी की एक सड़क है. सड़क की यह तस्वीर ना ही वाराणसी की है और ना ही दिल्ली या हरियाणा की. तस्वीर मुंबई की है और 4 साल से ज्यादा पुरानी है. जानें क्या है वायरल फोटो का पूरा सच.