हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गाजियाबाद के लोनी में कुछ लोग एक बुजुर्ग शख्स को पीट रहे थे. एक अन्य वीडियो में बुजुर्ग ने दावा किया कि हमलावरों ने उसकी दाढ़ी काट दी और उससे "जय श्रीराम" बोलने को कहा. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो इसी मामले से जोड़कर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जगह पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा है. भीड़ में से कुछ लोग दो लोगों को एक मकान से खींचकर बाहर लाते हैं और उन्हें लाठी डंडों से पीटते हैं. दावा किया जा रहा है कि लोनी कांड के आरोपियों को पब्लिक ने कुछ इस तरह सजा दी. देखें क्या है सच्चाई.