केंद्र सरकार के तीन विवादित कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कई किसानों ने अपनी जान गंवाई है. इनमें से ज्यादातर किसानों की मौत किसी दुर्घटना या प्राकृतिक कारणों से हुई. हालांकि, कुछ किसानों ने आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाते हुए आत्महत्या भी की. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी सड़क पर गिरता है और आसपास के कुछ लोग उसे बचाने दौड़ते हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो एक किसान का है, जो विरोध-प्रदर्शन के दौरान सिंघु बॉर्डर पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई, जानने के लिए हमने किया फैक्ट चैक.