बीते कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली से कानुपर ट्रेन यात्रा कर पहुंचे. कोविंद की ये यात्रा काफी सुर्खियों में रही. क्योंकि भारत में आमतौर पर राष्ट्रपति ट्रेन से सफर नहीं करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम और वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ट्रेन यात्रा की तस्वीर के बीच तुलना की जा रही है. तस्वीरों से ये स्थापित करने कि कोशिश की जा रही है कि अब्दुल कलाम ने साधारण ट्रेन का इस्तेमाल किया तो कोविंद ने विशेष ट्रेन का. वीडियो में देखें क्या है सच्चाई.