फैक्ट चेक: पीएम मोदी जहां जर्मन चांसलर से मिले, वहां नेहरू की तस्वीर नहीं लगी थी, फर्जी है ये फोटो
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में वहां के चांसलर ओलाफ शॉल्ज से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है
Advertisement
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
पीएम मोदी की ओलाफ शॉल्ज से मुलाकात की वायरल तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर में दीवार पर जवाहरलाल नेहरू की कोई फोटो नहीं है.
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में वहां के चांसलर ओलाफ शॉल्ज से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है जिसमें मोदी और शॉल्ज सोफे पर बैठे हुए हैं और पीछे दीवार पर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की फोटो लगी है.
इस फोटो को पोस्टकरते ऐसा कहा जा रहा है कि जर्मनी में मोदी का स्वागत नेहरू की तस्वीर लगाकर किया गया. कुल मिलाकर पीएम मोदी पर तंज कसा जा रहा है कि जहां भी वो जाते हैं, नेहरू उनके पीछे-पीछे आ जाते हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने इस फोटो के साथ लिखा,“नेहरू को कहां कहां मिटाओगे? जर्मन चांसलर और मोदी बर्लिन में जिस हॉल में मिले थे, उस हॉल में नेहरू पहले से ही मौजूद हैं. जर्मनी ने मोदी को संदेश दे दिया.”
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो एडिट की हुई है. असली फोटो में दीवार से जवाहर लाल नेहरू की फोटो गायब है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें पीएम मोदी के फेसबुक पेजपर मिली. यहां पर इसे मोदी शॉल्ज की मुलाकात की कुछ दूसरी तस्वीरों के साथ 3 मई 2022 को शेयर किया गया था. इस मुलाकात के दौरान दोनों ने रूस यूक्रेन जंग समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की थी.
जाहिर है, पीएम मोदी की जर्मनी यात्रा की एक आधिकारिक यात्रा की फोटो को एडिट करके उसमें जवाहरलाल नेहरू की फोटो लगाई गई और अब इस फोटो के जरिये पीएम मोदी पर निशाना साधा जा रहा है.
क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ? सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें. आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं