scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने नहीं की है खालिस्तान पर जनमत संग्रह कराने की मांग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने खालिस्तान बनाए जाने कि लिए जनमत संग्रह की अनुमति दिए जाने की मांग की है. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने जब इस दावे की पड़ताल की तो अलग ही जानकारी सामने आई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने खालिस्तान बनाए जाने कि लिए जनमत संग्रह की अनुमति दिए जाने की मांग की है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है.

कनाडा, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों से भारत के पंजाब सूबे को एक अलग देश यानी खालिस्तान बनाने के मांग करने वाले लोगों की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं.

अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ ये कहा जा रहा है कि भारतीय सेना में कार्यरत लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने खालिस्तान बनाने के लिए जनमत संग्रह की अनुमति दिए जाने की मांग की है.  

वायरल वीडियो में इंडियन आर्मी की वर्दी पहने एक शख्स पंजाबी में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि, 'हमेशा ही सिख जवानों की ड्यूटी बॉर्डर पर रहती है, चाहे वह जम्मू का बॉर्डर हो या लद्दाख का. सिखों पर हमेशा ही भारत के प्रति वफादार रहने की तलवार लटकती रही है. एक तरफ अगर सिख फॉर जस्टिस वाले बिना कोई आतंकवादी घटना किए, कानूनी तौर पर जनमत संग्रह मतदान करवा कर खालिस्तान की बात करते हैं तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं.' 

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'खालिस्तान जनमत संग्रह की अनुमति दी जानी चाहिए' - भारतीय सेना लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, XVI कोर जम्मू'.

Advertisement

अमेरिका

ऐसा ही दावा करने वाले कुछ अन्य ट्वीट्स के आर्काइव्ड वर्जन को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि भारतीय सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने खालिस्तान से जुड़ा ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

वायरल वीडियो में जो ऑडियो सुनाई दे रहा है उसे एडिटिंग के जरिए अलग से जोड़ा गया है.  

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

कीवर्ड के जरिए खोजने पर हमें लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह का ऐसा कोई बयान नहीं मिला, जिसमें उन्होंने खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह की मांग की हो.

हमने वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च किया तो ये हमें फेसबुक पर पंजाबी डिजिटल न्यूज चैनल ‘रोजाना स्पोक्समैन’ के आधिकारिक अकाउंट पर मिला. ये वीडियो 13 नवंबर, 2022 को अपलोड हुआ था. इसका टाइटल पंजाबी में है. टाइटल के मुताबिक, 'लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पहुंचे सीमावर्ती गांव के बेटे मनजिंदर सिंह ने बताया तरक्की का गुरु-मंत्र- ईमानदारी, लगन और कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है'.

लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने अक्टूबर 2021 में XVI कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में पदभार ग्रहण किया था.  

 

वीडियो

इस वीडियो में मनजिंदर सिंह बताते हैं कि वो अपने गांव लगभग 10-12 साल बाद वापस आ रहे हैं. वह आगे बताते हैं कि उनकी बहुत सारी यादें इस गांव से जुड़ी हुई हैं जिन्हें वह अभी तक भूले नहीं हैं. वीडियो में आगे वो आर्मी में बिताए गए अपने सफर के बारे में बताते हैं और युवाओं को मेहनत और लगन से काम करने की भी सलाह देते हैं.

Advertisement

इसके अलावा मनजिंदर सिंह कहते हैं कि जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल से निचला हिस्सा उनके क्षेत्र में आता है. जैसे पंजाब के लोगों ने पूर्व में उग्रवाद को नकारा वैसे ही अब जम्मू कश्मीर के लोग भी उग्रवाद को नकार रहे हैं.

वीडियो में उनके साथ पंजाब के पूर्व मंत्री और फतेहगढ़ चूड़ियां सीट से कांग्रेस के विधायक त्रिपत राजिंदर सिंह बाजवा को भी देखा जा सकता है.

इसी वीडियो में एडिटिंग के जरिए अलग से खालिस्तान के समर्थन वाले बयान की आवाज जोड़ कर उसे वायरल किया जा रहा है.

अमेरिका

(रिपोर्ट आशीष कुमार) 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement