scorecardresearch
 

PAK महिला रेसलर को मजा चखाने वाली दुर्गा वाहिनी की इस लड़की की कहानी है मनगढ़ंत

वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मुंबई में हुई फ्रीस्टाइल कुश्तीबाजी में पाकिस्तानी रेसलर ने भीड़ में खड़ी भारतीय महिलाओं को गाली देते हुए लड़ने की चुनौती दी. जवाब में RSS दुर्गा वाहिनी की संध्या फडके ने रिंग में उतरकर उनकी धुनाई कर दी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मुंबई में पाकिस्तानी कुश्तीबाज ने भारतीय महिला को गाली देकर लड़ने की चुनौती दी.
फेसबुक पेज
सच्चाई
वीडियो जालंधर का है और करीब चार साल पुराना है. रिंग में चुनौती देने वाली महिला पाकिस्तानी नहीं बल्कि भारत की पहली प्रोफेशनल वुमन रेसलर बीबी बुलबुल है.

क्या RSS के दुर्गा वाहिनी की एक लड़की ने एक पाकिस्तानी रेसलर को रिंग में चारों खाने चित्त कर दिया क्योंकि वो गाली देकर भारतीय महिलाओं को चुनौती दे रही थी ? सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रेस्लिंग रिंग में खड़ी एक महिला नीचे खड़े लोगों को लड़ने की चुनौती देती नजर आ रही है. तभी भीड़ में से निकलकर एक महिला रिंग में उतर आती है और दोनों की फाइट शुरू हो जाती है.

दावा किया जा रहा है कि मुंबई में हुई फ्रीस्टाइल कुश्तीबाजी में पाकिस्तानी रेसलर ने भीड़ में खड़ी भारतीय महिलाओं को गाली देते हुए लड़ने की चुनौती दी. जवाब में RSS दुर्गा वाहिनी की संध्या फडके ने रिंग में उतरकर उनकी धुनाई कर दी.

untitled_012820121044.png

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वायरल वीडियो जालंधर का है और करीब चार साल पुराना है. रिंग में चुनौती देने वाली महिला पाकिस्तानी रेसलर नहीं बल्कि भारत की पहली प्रोफेशनल वुमन रेसलर बीबी बुलबुल है.

Advertisement

'हिन्दुत्व प्रहरी गोविन्द हिन्दुस्तानी' ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि 'एक हिंदू महिला की ताकत देखिये ओर बाकी हिन्दू महीलाओं की ताकत का अंदाजा लगाइये. मुम्बई में एक पाकिस्तानी पहलवान महिला फ्रीस्टाइल कुश्तीबाज ने रिंग में खड़े होकर भारतीय महिलाओं को गाली देते हुये रिंग में आने के लिये चैलेन्ज करने लगी. इसके चैलेन्ज को स्वीकार करते हुये RSS की दुर्गा वाहिनी की संध्या फडके नाम की महिला रिंग में उतर कर आई. आगे क्या हुआ इस वीडियो में आप खुद देख सकते हैं.'

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4000 से ज्यादा बार देखा जा चुका था. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा. हमें इसमें भारतीय प्रोफेश्नल रेसलर द ग्रेट खली के पोस्टर के साथ CWE लिखा हुआ नजर आया.  दरअसल, कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट (CWE) नाम से खली का जालंधर में एक रेस्लिंग ट्रेनिंग स्कूल है, जहां वो देश भर के उभरते हुए रेसलर्स को फ्रीस्टाइल कुश्ती के दांव-पेच सिखाते हैं.

CWE को सर्च करने पर हमें CWE नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला, जिसमें यह वीडियो 13 जुलाई 2016 को अपलोड किया गया था. वीडियो का कैप्शन में 'Kavita accepted the open challenge of BB Bull Bull' लिखा हुआ है.

Advertisement

हमें यह वीडियो दिलीप सिंह उर्फ द ग्रेट खली के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी मिला. खली ने इस वीडियो को यूट्यूब वीडियो के कैप्शन से मिलते-जुलते कैप्शन के साथ 13 जून 2016 को अपलोड किया था.

यूट्यूब पर मिले वीडियो के दावे से जुड़े कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर  और पत्रिका  के मार्च 2016 को प्रकाशित न्यूज आर्टिकल्स मिले, जिनमें वायरल वीडियो और उससे जुड़ी तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रिंग में खड़ी महिला का नाम बीबी बुलबुल है. बुलबुल नीचे खड़े लोगों को उनसे लड़ने की खुली चुनौती देती है तभी हरियाणा की पूर्व पुलिस अफसर कविता भीड़ से निकलकर रिंग में उतर आती है और दोनों की फाइट शुरू हो जाती है.  

दरअसल, बीबी बुलबुल खली की स्टूडेंट और भारत की पहली प्रोफेशनल वुमन रेसलर हैं, जबकि कविता मार्शल आर्ट्स चैंपियन रह चुकीं हैं. हमारी पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल वीडियो मुंबई का नहीं बल्कि जालंधर स्थित द ग्रेट खली के ट्रेनिंग स्कूल का है और करीब चार साल पुराना है. रिंग में चुनौती देने वाली महिला पाकिस्तानी कुश्तीबाज नहीं बल्कि द ग्रेट खली की स्टूडेंट बीबी बुलबुल है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement