टीवी की चर्चित अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने क्या सचमुच ऐसा कहा है कि उनकी ब्रा का साइज भगवान यानी ईश्वर लेते हैं? श्वेता के बयान की एक वीडियो क्लिप वायरल है, जिसमें वो कहती हैं, “मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं.” इसके बाद वो और उनके पास बैठी अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी खिलखिला कर हंस पड़ती हैं. इस मामले को लेकर बहुत सारे लोग श्वेता की आलोचना कर रहे हैं.
दरअसल, गणतंत्र दिवस के दिन भोपाल में ‘शो-स्टॉपर-मीट द ब्रा फिटर’ नाम की एक वेब सिरीज की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. इसी कार्यक्रम में श्वेता ने यह बात कही थी. सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक हर जगह श्वेता के बयान की निंदा हो रही है.
मिसाल के तौर पर, एक ट्विटर यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “श्वेता तिवारी की टिप्पणी- मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं. लोकप्रियता पाने की सस्ती तरकीब. उन्होंने जानबूझकर भगवान का नाम लिया. तुम्हारी ब्रा के साइज में किसी की दिलचस्पी नहीं है श्वेता.”
ये मामला इतना बढ़ गया कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल के कमिश्नर से इस मामले को लेकर रिपोर्ट तक तलब कर ली.
क्या है सच्चाई?
हमने पाया कि श्वेता के बयान को अधूरे संदर्भ के साथ पेश किया जा रहा है, जिस वजह से लोगों में भ्रम फैल रहा है. हकीकत यह है कि श्वेता अपने को-स्टार सौरभ राज जैन की बात कर रही थीं जो कई टीवी शोज में अलग-अलग भगवानों का किरदार निभा चुके हैं. अब वो ‘शो-स्टॉपर-मीट द ब्रा फिटर’ वेब सिरीज में एक ब्रा-फिटर यानी ब्रा की फिटिंग के विशेषज्ञ की भूमिका निभाने वाले हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक छोटी-सी क्लिप वायरल होने की वजह से पूरी बात स्पष्ट नहीं हो पा रही और ऐसा लग रहा है कि श्वेता ने भगवान यानी ईश्वर के बारे में ऐसा कहा.
जानिये पूरा मामला
इस मामले की असलियत जानने के लिए हमने ‘शो-स्टॉपर-मीट द ब्रा फिटर’ वेब सिरीज की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो देखा. वीडियो में सामाजिक रूढि़यों की बात हो रही है. अभिनेत्री दिगांगना कहती हैं कि पुरुषों का सार्वजनिक रूप से रोना गलत माना जाता है. आगे वो एक उदाहरण देती हैं, “अगर एक लड़का ब्रा फिटर बन जाए तो आप उसको भी ऐसे ही देख रहे हो ना. वो थोड़ी न लड़की है.”
ये सुनकर कार्यक्रम की एंकरिंग कर रहे एक्टर सलिल आचार्य, एक्टर सौरभ राज जैन से मुखातिब होते हुए कहते हैं, “इसको भी तो हम ऐसे ही देख रहे हैं.” इस पर दिगांगना हंस पड़ती हैं. सलिल आगे कहते हैं, “यही हैं जो किरदार निभा रहे हैं इसका एंड एक्चुली स्टीरियोटाइप्स की अगर बात करें ये खुद इतने टाइम से स्टीरियोटाइप चल रहे हैं. भगवान का रोल तो कितनी बार अपना चुके हैं.”
इसके बाद श्वेता तिवारी कहती हैं, “भगवान से सीधा ब्रा फिटर. मतलब जंप देखो.” फिर एक्टर रोहित रॉय चुटकी लेते हैं कि जहां सौरभ पहले भगवान के किरदार निभाते समय रथ की सवारी करते थे, वहीं अब वो ब्रा का नाप लेने वाला किरदार निभा रहे हैं. ये सुनकर सभी हंसते हैं और फिर श्वेता टिप्पणी करती हैं, “मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं.” फिर सभी हंस पड़ते हैं.
इस मामले को लेकर एक्टर सलिल आचार्य ने भी स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि श्वेता तिवारी के वीडियो को लेकर लोगों को गलतफहमी हो गई है. इस वीडियो को पूरे संदर्भ में देखा जाना चाहिए. न कि उसे काट-पीट कर पोस्ट किया जाए सुर्खियों में रहने के लिए.
‘आईएमडीबी’ वेबसाइट के मुताबिक, सौरभ राज जैन ‘महाभारत’ सीरियल में भगवान कृष्ण और ‘देवों के देव...महादेव’ सीरियल में भगवान विष्णु का किरदार निभा चुके हैं. साफ है कि बिना किसी संदर्भ के शेयर किए जाने की वजह से श्वेता तिवारी के बयान को लेकर लोगों में भ्रम फैल रहा है.
(यश मित्तल के इनपुट के साथ)