एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक स्कूली छात्रा की कथित शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देने वाले कई लोग बुजुर्ग शख्स को बुरा-भला कह रहे हैं.
वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति के गले में एक पीला कपड़ा है. वहीं नीले रंग की स्कूल ड्रेस पहने हुए लड़की ने चमकीला लाल दुपट्टा ओढ़ रखा है. दोनों के हाथों में पीले फूलों की मालाएं हैं. एक भोजपुरी गाना भी बज रहा है.
एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, "15 साल की लड़की की शादी 65 साल के बूढ़े अंकल से, क्या हम अंधे हो गए हैं?"

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी असली घटना को नहीं दिखाता. ये एक काल्पनिक स्क्रिप्ट पर आधारित वीडियो है जिसे सिर्फ मनोरंजन के मकसद से बनाया गया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने देखा कि वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोग कह रहे हैं कि ये स्क्रिप्टेड है. कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें इसका एक लंबा वर्जन "वी अर्थ म्यूजिक" नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां मौजूद वीडियो के बैकग्राउंड में कोई गाना नहीं बज रहा. इस वीडियो को देखकर इसकी पूरी कहानी समझ में आती है.
इसमें दिखाया गया है कि एक स्कूली लड़की घर देर से आती है, जिस पर उसकी भाभी नाराज होती हैं. इसी बीच, वो उसे चुपके से अपनी मांग में सिंदूर लगाते देख लेती हैं. पूछने पर वो बताती है कि वो किसी से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है. इसके बाद वो लड़की फोन करके एक बुजुर्ग व्यक्ति को वहां बुलाती है जिसके बाद दोनों की शादी करवा दी जाती है.
इस चैनल के 'अबाउट सेक्शन' में बताया गया है कि इस पर भोजपुरी भाषा में बने कॉमेडी वीडियो अपलोड किए जाते हैं.

हमने इस चैनल को चलाने वाले पटना के दीपक कुमार से संपर्क किया. दीपक ने हमें बताया कि वायरल हो रहा वीडियो उन्हीं की टीम ने बनाया था और वो इसके प्रोड्यूसर हैं. इसमें जो लड़की स्कूली ड्रेस पहने दिख रही है, उसका नाम अंकिता है. वहीं, बूढ़े एक्टर का नाम सत्यनारायण है.
सत्यनारायण की एक्टिंग "वी अर्थ म्यूजिक" चैनल पर अपलोड किए गए और भी कुछ वीडियोज में देखी जा सकती है. साफ है, एक स्क्रिप्टेड वीडियो को लोग असली घटना समझ रहे हैं.