scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राजस्थान में नहीं, MP में हुई थी महिला को मारकर जला देने की यह घटना

सोशल मीडिया पर एक महिला की अधजली लाश की सनसनीखेज फोटो वायरल हो रही है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये वीभत्स घटना राजस्थान में हुई थी. कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी जहां एक ओर हाथरस मामले को लेकर लगातार आक्रामक रूप अपनाए हुए है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के महिला हिंसा मामलों पर उसने चुप्पी साध रखी है क्योंकि वहां उसकी अपनी सरकार है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हाल ही में राजस्थान में हुई एक घटना में एक महिला को बेहद ​वीभत्स तरीके से जला कर मार दिया गया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
महिला के अधजले शव की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह मध्य प्रदेश के धार जिले में हुई एक घटना की है.

बीते 10 साल में राजस्थान में बलात्कार के मामले 295 प्रतिशत बढ़ गए. ‘नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो’ के हालिया जारी आंकड़ें बताते हैं कि पिछले साल इस राज्य में बलात्कार की तकरीबन 6000 घटनाएं हुईं, जो देश में सर्वाधिक हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक महिला की अधजली लाश की सनसनीखेज फोटो वायरल हो रही है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये वीभत्स घटना राजस्थान में हुई थी.

कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी जहां एक ओर हाथरस मामले को लेकर लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के महिला हिंसा मामलों पर उसने चुप्पी साध रखी है क्योंकि वहां उसकी अपनी सरकार है.

सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट
सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर मध्य प्रदेश के धार जिले की है, न कि राजस्थान की.

वायरल तस्वीर में जो लाश दिख रही है, उसके सिर, हाथ और पैरों के कुछ हिस्से को छोड़कर पूरा शरीर जल चुका है. पास ही एक कांच की बोतल भी पड़ी है. तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, “दरिंदगी इसे कहते हैं. लेकिन निशाना तो केवल उत्तर प्रदेश पर रहता है! कांग्रेस का राज्य है ना राज्यस्थान. सच्चाई देखो, इन लोगों के खुद के राज्य में आतंक मचा हुआ है लेकिन दूसरे राज्य की सरकारों को बदनाम जो करना है ढोंगी कांग्रेस को.”

Advertisement

यह दावा फेसबुक पर काफी वायरल है. ट्विटर पर भी कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

खबर लिखे जाने तक यह दावा करने वाले एक फेसबुक पोस्ट को तकरीबन हजार लोग शेयर कर चुके थे.

सोशल मीडिया पर किए गए ऐसे ही एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यहां तो मुख्यमंत्री जी खुद आरोपियों को बचा रहे हैं!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस पर कांग्रेस क्यों नहीं कुछ बोलती?”
 
दावे की पड़ताल

हमने पाया कि अधजली महिला की जो तस्वीर वायरल है, उसे राजस्थान के अलावा कई लोग मध्य प्रदेश के नाम से भी शेयर कर रहे हैं. कीवर्ड सर्च के जरिये खोजने पर हमें पता चला कि यह घटना मध्य प्रदेश के धार जिले की है. 29 सितंबर 2020 को धार जिले के अवल्दामान गांव में एक प्राथमिक स्कूल के पीछे एक अज्ञात महिला की अधजली लाश मिली थी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में इस घटना का ब्यौरा देखा जा सकता है. नवभारत टाइम्स और राजधानी न्यूज वेबसाइट्स में अधजली महिला की खबर से जुड़े जो फोटो इस्तेमाल हुए हैं, वे काफी हद तक वायरल फोटो से मिलते-जुलते हैं.

हमें एक ऐसा ट्वीट भी मिला जिसमें मध्य प्रदेश के स्थानीय अखबार इंदौर समाचार में छपी अधजली महिला की खबर का स्क्रीनशॉट है. इसमें ठीक वही फोटो क्रॉप करके इस्तेमाल हुआ है जो वायरल पोस्ट में शेयर हो रहा है. साथ ही, इस ट्वीट में महिला की लाश का एक करीब से लिया गया फोटो भी है.  

Advertisement

हमने इंदौर समाचार के डायरेक्टर राजेश्वर सेठ से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह घटना धार जिले की ही है और जब लाश बरामद हुई तब उनके संवाददाता योगेश कुमार सोलंकी मौके पर मौजूद भी थे. योगेश ने हमें घटनास्थल का उस वक्त का वीडियो भेजा जब पुलिस लाश मिलने पर वहां पहुंची थी.

हमने धार जिले के एडिशनल एसपी साउथ देवेंद्र पटिदार को भी वायरल तस्वीर भेजी. उन्होंने हमें बताया कि यह घटना धार में हुई थी और इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है.

आजतक के धार संवाददाता छोटू शास्त्री ने हमें इस मामले में जारी किया गया पुलिस का प्रेस नोट भेजा. प्रेस नोट में दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक महिला नर्मदानगर गांव की 30 वर्षीया युवती केशरबाई थी. वह अपने पति से अलग एक किराए के घर में गोविंद नाम के शादीशुदा युवक के साथ रहती थी. वह शादियां कराने का काम करती थी और हाल ही में उसने अपने एक परिचित सोहन के ​रिश्तेदार दिनेश की शादी करवाई थी. इसके एवज में उसने दिनेश से 80 हजार रुपये भी लिए थे.

लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही दिनेश की पत्नी अपने मायके चली गई थी और वापस आने से इनकार कर दिया. तब से दिनेश लगातार सोहन और केशरबाई से अपने पैसे वापस मांग रहा था. केशरबाई उसे पैसे लौटाने में आनाकानी कर रही थी. उधर गोविंद भी केशरबाई से पीछा छुड़ाना चाहता था. यही वजह है कि गोविंद और सोहन ने मिलकर केशरबाई की हत्या की योजना बनाई. दोनों ने पहले तो एक सुनसान जंगल में पिस्टल और चाकू की मदद से केशरबाई की हत्या कर दी, उसके बाद वे उसकी लाश को अवल्दामान गांव ले गए और उसका शव घासलेट डालकर जला दिया.

Advertisement

हाल-फिलहाल के दिनों में ऐसी और भी कई फर्जी खबरें वायरल हो चुकी हैं. पिछले दिनों एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली पंजाब की एक कॉन्स्टेबल के रेप और हत्या की अफवाह भी उड़ी थी. तब कहा जा रहा था कि कांग्रेस पंजाब की इस घटना पर इसलिए चुप्पी साधे है क्योंकि वहां उसकी सरकार है. तब भी आज तक ने इसकी सच्चाई बताई थी.

यानी यह साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अधजली महिला की तस्वीर राजस्थान की नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के धार जिले की है.
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement