क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कभी मैक्सिको के गवर्नर को तमाचा जड़ा? सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में ट्रम्प को ग्रे सूट पहने एक शख्स को तमाचा जड़ते देखा जा सकता है. वीडियो में दावा किया गया है कि तमाचा खाने वाला शख्स मैक्सिको का गवर्नर है.
वीडियो के साथ संदेश में पढ़ा जा सकता है- ‘ऐसी घटना जिसे किसी टेलीविजन चैनल ने नहीं दिखाया. मैक्सिको सिटी के गवर्नर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.’
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो 12 साल पुराना है, और तमाचा खाते जो शख्स दिख रहा है वो मैक्सिको सिटी का गवर्नर नहीं बल्कि वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेंमेंट (WWE) प्रमुख विंसी मैक्महोन हैं.
हमने पाया कि ये पोस्ट फेसबुक पर मार्च 2018 से ही सर्कुलेशन में थी. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर हाल में दोबारा शेयर की जाने लगी जब फेसबुक यूजर निरंजन शाह ने उपरोक्त दावे के साथ इसे अपलोड किया.
ये वीडियो व्हाट्सअप और फेसबुक, दोनों पर ही वायरल हो गया.
हमें कई यूट्यूब वीडियो “Donald Trump slaps Vince McMahon” कैप्शन के साथ मिले. इंटरनेशनल फैक्ट चेकर Snopes ने 2018 में इस पर रिपोर्ट भी किया.
विंसी मैक्महोन WWE के चेयरमैन और सीईओ हैं. WWE अमेरिकी मिया और एंटरटेनमेंट कंपनी है जो कुश्ती और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के कार्यक्रम आयोजित करती है.
उपमहाद्वीप के इस हिस्से में बेशक ये कई लोगों को हैरान करने वाला हो लेकिन राष्ट्रपति ट्रम्प अमेरिकी रेसलिंग सर्किट में काफी लोकप्रिय शख्सियत हैं.
ये वायरल वीडियो क्लिप WWE के एक प्रमोशनल इवेंट- ‘Battle of the Billionaires’ का हिस्सा था जो न्यू यॉर्क में 28 मार्च 2007 को हुआ था. इवेंट के लंबे हिस्से को 12 मिनट लंबे यूट्यूब वीडियो पर देखा जा सकता है जिसे 'Dance Heart' ने अगस्त 2015 में अपलोड किया. क्लिप के 9.46 मिनट पर ट्रम्प को WWE बॉस विंसी मैक्महोन को तमाचा मारते देखा जा सकता है.
बाद में बड़े शोर-शराबे क साथ ये रेसलिंग शो हुआ जिसमें ट्रम्प सार्वजनिक तौर पर मैक्महोन से भिड़े. डील के मुताबिक हारने वाली टीम के बॉस को अपना सिर मुंडवाना था. यहां ट्रम्प ने इलेक्ट्रिक ट्रिमर से मैक्महोन के बाल काटे थे. अमेरिकी वेबसाइट Inside Edition ने इस पर स्टोरी भी की.