scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: 'अबकी बार मोदी सरकार' वाली इन रोटियों की तस्वीर है छह साल पुरानी

तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि बीजेपी वाले गरीबों के बीच बंटने वाले खाने पर भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. तस्वीरों में कुछ रोटियों पर अबकी बार मोदी सरकार का ठप्पा लगा हुआ देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
लॉकडाउन के चलते बीजेपी वाले गरीबों के बीच बंटने वाले खाने पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल तस्वीरें लगभग छह साल पुरानी हैं और इनका गरीबों में बांटे जाने वाले खाने से कोई लेना देना नहीं है.

देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि बीजेपी वाले गरीबों के बीच बंटने वाले खाने पर भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. तस्वीरों में कुछ रोटियों पर 'अबकी बार मोदी सरकार' का ठप्पा लगा हुआ देखा जा सकता है.

1-3_040420104810.png

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वायरल तस्वीरें लगभग छह साल पुरानी हैं और इनका गरीबों में बांटे जाने वाले खाने से कोई लेना देना नहीं.

अभी तक सोशल मीडिया पर हजारों लोग इन तस्वीरों को गलत दावे के साथ शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट में दिए गए कैप्शन में लिखा है- "भाजपा वाले गरीबों की रोटी पर भी अपने चुनावी प्रचार का ठप्पा लगा रहे हैं. यह ठप्पा मजदूरों की रोटी पर ही नहीं बल्कि मुल्क के गरीबों एवं मजदूरों के गाल पर तमांचा भी है. बहुत ही शर्मनाक कृत्य".

Advertisement

तस्वीरों को रिवर्स सर्च करने पर हमें 2014 के कुछ न्यूज आर्टिकल मिले, जिनमें इन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था. ये तस्वीरें मई 2014 में बनारस में ली गई थीं.

उस समय लोकसभा चुनाव के दौरान बनारस के एक होटल में 'अबकी बार मोदी सरकार' का ठप्पा लगा कर रोटियां बेंची जा रही थीं. इन्हीं रोटियों को लेकर एनडीटीवी ने भी एक खबर की थी. होटल के कर्मचारी के अनुसार, प्रशासन ने उन्हें ऐसी रोटियां बनाने पर हड़काया था जिसके बाद ऐसी रोटियां बननी बंद हो गई थीं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement