
लाठी और धारदार हथियारों से एक शख्स की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये घटना बिहार के समस्तीपुर में हुई है जहां कथित तौर पर बैल चोरी करने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.
वीडियो एक गली में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का है. इसमें छह-सात लोग एक व्यक्ति को गिरा कर उसे पीट रहे हैं. थोड़ी देर बाद उसी गली में एक महिला और दो बच्चे आते हैं. महिला पिट रहे व्यक्ति को बचाने की कोशिश करती है लेकिन दो हमलावर उसे खींचकर दूर कर देते हैं. फिर बाकी हमलावर उस व्यक्ति को जमकर पीटते हैं. जब वो व्यक्ति बेसुध हो जाता है तब हमलावर चले जाते हैं .
एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “बिहार: समस्तीपुर में बैल चोरी के आरोप में भीड़ द्वारा मोहम्मद मुस्तक़ीम नामी युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी गई… पुलिस ने तीन नामज़द समेत अन्य अज्ञातों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है…”

‘इंडिया टुडे’ की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये वीडियो बिहार का नहीं बल्कि हरियाणा के हिसार जिले का है. और इस हमले में मरने वाला शख्स मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू था. हालांकि इतनी बात सच है कि जुलाई महीने में समस्तीपुर, बिहार में बैल चोरी के इल्जाम में एक मुस्लिम शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी खबर ‘अमर उजाला’ में मिली. इस रिपोर्ट में जो तस्वीरें हैं, वो वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स से हूबहू मिलती हैं.
3 अगस्त, 2022 की इस खबर के मुताबिक हरियाणा के हिसार जिले में सात गुंडों ने विकास नाम के युवक को उसकी पत्नी और दो बच्चियों के सामने पीट-पीट कर मार डाला.

खोजने पर हिसार के हांसी इलाके में हुई इस सनसनीखेज वारदात की खबर हमें ‘ दैनिक जागरण’ की वेबसाइट पर भी मिली. वायरल वीडियो के ही स्टिल फोटोग्राफ्स के साथ छपी इस खबर में बताया गया है कि विकास की हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई. खबर के मुताबिक विकास किसी मामले में जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था.
हमलावरों ने पहले उसके घर पर हमला किया जहां से भागकर वो एक गली में आ गया. हमले का वायरल वीडियो इसी गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का हिस्सा है. हमले के बाद विकास को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या थी समस्तीपुर की घटना?
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें पता चला कि बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर इलाके में मवेशी चोरी के शक में एक शख्स को लोगों ने पीट-पीट कर मार दिया था. 31 जुलाई, की 2022 की ‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में मारे गए व्यक्ति का नाम मोहम्मद मुस्तकी था.

इस रिपोर्ट के साथ इस्तेमाल हुई मौका-ए-वारदात की तस्वीरों और वीडियोज को देखकर पता चलता है कि ये घटना और वायरल वीडियो में दिख रही घटना अलग-अलग हैं.
साफ है, वायरल वीडियो में दिख रहा हमला हिसार में रहने वाले विकास नाम के शख्स पर हुआ था जिसमें उसकी जान चली गई. लेकिन इस वीडियो को समस्तीपुर के मुस्लिम युवक के ऊपर बैल चोरी के इल्जाम में हुआ हमला बताकर पोस्ट किया जा रहा है.
(रिपोर्ट- सुमित कुमार दुबे, इनपुट: यश मित्तल)