scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: असम में बांग्लादेशियों पर डंडे बरसाने का नहीं है ये वीडियो, ये रही इसकी सच्चाई 

सोशल मीडिया पर कुछ नौजवानों को बेरहमी से पीटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि असम में अवैध बांग्लादेशियों पर डंडे बरसाए जा रहे हैं. आजतक के फैक्ट चेक में जानें वायरल वीडियो का सच...

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
असम में बांग्लादेशियों को कुछ इस तरह पीटा जा रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो गुजरात के बनासकांठा जिले का है. आरोप है कि भरत चौधरी की हत्या के बाद मर्डर के रिक्रिएशन के समय पुलिस ने आरोपियों को पीटा था.

किसी सड़क पर कुछ नौजवानों को बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि कुछ इस तरीके से असम के अवैध बांग्लादेशियों को डंडे मारे गए है. इस वीडियो में एक सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति दिखाई देती है, जहां लोगों की भीड़ लगी हुई है और आस-पास कई सारे पुलिसकर्मी भी मौजूद है. वीडियो में कुछ लोग डंडों से कुछ युवकों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो पर लिखा है, “आसाम में बांग्लादेशी का इलाज होना शुरू हो गया है और अब मैं यही कहूंगा सभी से जैसे बांग्लादेशी ने हमारे भाईयों के साथ किया है वैसे अब हमें बांग्लादेशीयो के साथ करना चाहिए जय भगवान परशुराम.”

Fact Check 2nd Image

इस वीडियो को फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते हुए कुछ यूजर्स ने कैप्शन में लिखा, “असम में बांग्लादेशियों का इलाज बहुत ही जबरदस्त तरीके से चालू है भाइयों। देख कर मजा आये तो लिखो कमेंट में जय जय श्री राम.” 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो असम का है, और न ही इस घटना के साथ बांग्लादेशियों का कोई लेना-देना है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई

वायरल वीडियो में हमें गुजराती भाषा में लिखा हुआ ‘पालनपुर मीडिया’ नाम के किसी चैनल का वॉटरमार्क दिखा. इस जानकारी की मदद से सर्च करने पर हमें ये वीडियो पालनपुर मीडिया नामक मीडिया आउटलेट के फेसबुक पेज पर मिला. यहां मौजूद वीडियो को देखकर पता लगता है कि इस पर गुजराती भाषा में लिखा है कि ये पालनपुर की घटना है, जबकि वायरल वीडियो में इस गुजराती टेक्स्ट के उपर हिंदी में बांग्लादेशियों की पिटाई वाली बात लिख दी गई है.

Advertisement

Fact Check 3rd Image

ये वीडियो बीते 27 दिसंबर को पोस्ट किया गया था. इसके साथ कैप्शन में लिखा है कि ये घटना गुजरात के बनासकांठा जिले का है. कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो पालनपुर शहर में भरतभाई हत्याकांड से जुड़ा हुआ है. और ये उस वक्त का है जब आरोपियों को पुलिस, इस आपराधिक घटना के रिक्रिएशन के लिए घटनास्थल लेकर पहुंची थी.

कीवर्ड के जरिए सर्च करने हमें इस बारे में ‘न्यूज 18’ की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते 20 दिसंबर को पालनपुर अहमदाबाद हाइवे में भरत चौधरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. जांच शुरू करते ही पुलिस ने इस हत्या के मुख्य आरोपी लालो मंडोरा समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया था.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, जब आरोपियों को हाइवे के किनारे मर्डर सीन के रिक्रिएशन के लिए लेकर आया गया, तब कुछ पुलिसवालों पर हत्या के आरोपियों को पीटने का आरोप लगा. इसके बाद एक आरोपी की पत्नी ने आरोपियों के साथ ज्यादती का आरोप लगाते हुए पिटाई करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी.

27 दिसंबर को छपी ‘बॉम्बे समाचार’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि घटनास्थल में हत्या के आरोपियों को देख कर वहां मौजूद लोगों में काफी आक्रोश फैल गया था. हालांकि, पुलिस की सख्त कार्रवाई देखकर वहां मौजूद लोगों ने गुजरात पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए.

Advertisement

उसी दिन छपी ‘दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्य आरोपी लालो निमेश मंडोरा को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया गया था. इसी के साथ रिकी नोएल रॉक्सब्रो, भरत भूराजी राजपूत, जगदीश परमार, गणपति ठाकोर, और अनिल शंकर बभारी नाम के पांच लोगों को भी इसी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कुल मिलाकर ये साफ हो जाता है कि गुजरात के इस वीडियो को एक मनगढ़ंत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है. 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement