scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: 24 बच्चों वाली हिंदू महिला की ये कहानी पूरी तरह काल्पनिक है, इनके सिर्फ 2 बच्चे हैं

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के मकसद से बनाया गया था. इसमें दिख रही महिला खुशबू पाठक ने खुद 'आजतक' को बताया है कि वो उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में रहती हैं और उनके सिर्फ दो बच्चे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में दिख रही हिंदू महिला के 24 बच्चे हैं. लेकिन आबादी बढ़ाने के लिए सब मुस्लिमों को ही दोष देते हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये एक काल्पनिक वीडियो है जिसे मनोरंजन के मकसद से बनाया गया था. वीडियो में दिख रही महिला खुशबू पाठक ने खुद 'आजतक' को ये बात बताई है.

एक इंटरव्यू के दौरान 24 बच्चों की मां होने का दावा करती महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें दिख रही महिला, रिपोर्टर को बताती है कि उसके 16 बेटे और 8 बेटियां हैं. वो ये भी कहती है कि उसके कुछ जुड़वा बच्चे भी हुए हैं.

वीडियो में महिला के अलावा कुछ और लोग भी खड़े दिख रहे हैं.

इसे शेयर करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स तंज कस रहे हैं कि लोग बढ़ती आबादी के लिए मुस्लिमों को कसूरवार ठहराते हैं, लेकिन जिन हिंदू महिलाओं के ज्यादा बच्चे होते हैं, उन्हें कोई कुछ नहीं कहता.

​मिसाल के तौर पर, एक एक्स यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "मुसलमान औरतें अगर 4 बच्चा पैदा कर ले तो टना टनी का करेजा में दर्द हो जाता है.! और इधर 24 बच्चों की हिंदू महिला से 16 लड़के और 8 लड़कियां है यूपी राज्य की यह महिला इधर डबल क्रिकेट टीम बना डाली इसके बारे मे टनाटन वाले कुछ कहना चाहेंगे..!"

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोग हिंदू महिलाओं के लिए अपमानजनक बातें भी लिख रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के मकसद से बनाया गया था. इसमें दिख रही महिला खुशबू पाठक ने खुद 'आजतक' को बताया है कि वो उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में रहती हैं और उनके सिर्फ दो बच्चे हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा कि वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोग लिख रहे हैं कि ये स्क्रिप्टेड है.

वीडियो में रिपोर्टर ने जो माइक पकड़ा है, उस पर 'भारत प्राइम' नाम के न्यूज चैनल का नाम लिखा है. इस जानकारी की मदद से सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो वाले इंटरव्यू का पूरा वीडियो 'भारत प्राइम' के यूट्यूब चैनल पर मिल गया. यहां इसे 11 अगस्त को पोस्ट किया गया था. वीडियो के अंत में महिला बताती है कि उनकी टीम कॉमेडी वीडियो बनाती है. साथ ही, इसमें लिख कर आता है- '24 बच्चे होने की पुष्टि भारत प्राइम नहीं करता है.'

हमने इस बारे में और जानकारी पाने के लिए 'भारत प्राइम' के एडिटर विजेंद्र सिंह से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रही महिला का नाम खुशबू पाठक है और उनके सिर्फ दो बच्चे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वो समस्तीपुर, बिहार के रहने वाले हैं और ये वीडियो उनकी टीम ने तब बनाया था, जब वो किसी काम से उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर गए थे. विजेंद्र के मुताबिक, वीडियो बनाने के पीछे उनका मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना था.

Advertisement

हमने इस बारे में पुख्ता जानकारी पाने के लिए वीडियो में दिख रही महिला खुशबू पाठक को कॉल किया. खुशबू, अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश के रामनगर गांव में अपने पति सच्चिदानंद पाठक और दो बच्चों- अनमोल और आराध्या के साथ रहती हैं. उनके पति ड्राइवर हैं. खुशबू ने 'आजतक' को बताया, "ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के मकसद से बनाया गया था और इसमें जो 24 बच्चों वाली बात कही जा रही है, वो पूरी तरह काल्पनिक है."

खुशबू की उम्र 28 साल है और उनकी शादी को 12 साल हो गए हैं. वो '@Apna_aj' यूट्यूब चैनल की टीम का हिस्सा हैं. इस चैनल के कई वीडियोज में '24 बच्चे' वाले कैप्शन देखे जा सकते हैं, जैसे- '24 बच्चों की मां ने कराया बंटवारा', और '24 बच्चों की मां के अंदर निकला एक हैवान'. इनके थंबनेल में खुशबू की फोटो भी लगी है.

कैसे आया '24 बच्चे' वाले कॉमेडी वीडियो बनाने का आइडिया?

खुशबू ने बताया कि जबसे उनकी शादी हुई, तबसे ही वो अपने परिचितों और रिश्तेदारों से मजाक में कहती थीं कि उनके 24 बच्चे हैं. बाद में किसी ने उन्हें सुझाव दिया कि इस मजाक का रचनात्मक इस्तेमाल करके वो पैसे भी कमा सकती हैं. उन्हें एक्टिंग, गाने और डांस का शौक पहले से ही था. यही वजह है कि वो पैसे कमाने की चाहत में इस तरह के वीडियो बनाने लगीं.

Advertisement

साफ है, वायरल वीडियो में दिख रही हिंदू महिला के 24 नहीं, सिर्फ 2 बच्चे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement