scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: कितना सच है 1 सितंबर से स्कूल-कॉलेज खुलने का दावा?

कोविड-19 महामारी के चलते काफी समय से स्कूल बंद हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक अखबार में छपी खबर को शेयर किया जा रहा है, जिसकी हेडलाइन है, 1 सितंबर से पूरे देश में खुल जाएंगे स्कूल और कॉलेज. कुछ लोग इस खबर को सही मान रहे हैं, वहीं कुछ इसकी सच्चाई को लेकर असमंजस में हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
1 सितंबर, 2020 से देश के स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
सरकार के सूचना विभाग ‘प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो’ ने कहा है कि अभी सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है.

हाल ही में हुए एक सर्वे में पता चला है कि देश के ज्यादातर अभिभावक नहीं चाहते हैं कि स्कूल-कॉलेजों को फिलहाल खोला जाए. सर्वे में सिर्फ 33 प्रतिशत अभिभावकों ने 1 सितंबर से स्कूल खोलने को लेकर सहमति जताई है.

कोविड-19 महामारी के चलते काफी समय से स्कूल बंद हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक अखबार में छपी खबर को शेयर किया जा रहा है, जिसकी हेडलाइन है, ‘1 सितंबर से पूरे देश में खुल जाएंगे स्कूल और कॉलेज’. कुछ लोग इस खबर को सही मान रहे हैं, वहीं कुछ इसकी सच्चाई को लेकर असमंजस में हैं.

111_081220101011.jpg

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह दावा भ्रामक है. भारत सरकार के सूचना विभाग ‘प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो’ (PIB) के अनुसार, सरकार ने अभी तक स्कूल-कॉलेज खोलने के मामले में कोई फैसला नहीं लिया है.

Advertisement

फेसबुक पर कई यूजर्स शेयर की है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

दावे की पड़ताल

सोशल मीडिया पर शेयर हो रही अखबार की कटिंग को गौर से देखने पर उसके ऊपरी हिस्से में ‘एजुकेशनल न्यूज’ और ‘शिक्षा ही सर्वोपरि’ लिखा हुआ दिखता है. जब हमने इन दोनों ही कीवर्ड्स को सर्च किया, तो हमें educationalnews.net नाम की एक वेबसाइट मिली, जिसमें ‘एजुकेशनल न्यूज’ अखबार का ई-पेपर मिला. इस अखबार के पेजों की डिजाइन वायरल अखबार की कटिंग से एकदम मिलती है. अखबार के पहले पेज के ऊपरी हिस्से पर भी ‘एजुकेशनल न्यूज’ और ‘शिक्षा ही सर्वोपरि’ लिखा है.

‘एजुकेशनल न्यूज’ के फेसबुक पेज पर हमें ठीक वही अखबार की कटिंग मिल गई जो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है. वायरल हो रही अखबार की कटिंग और ‘एजुकेशनल न्यूज’ के फेसबुक पेज पर लगी अखबार की कटिंग- दोनों के छपने की तारीख 9 अगस्त, 2020 है. इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इस खबर को डेली बिहार वेबसाइट ने भी छापा है. इसके अलावा, प्रभात खबर ने भी ‘एजुकेशनल न्यूज’ की खबर से मिलती-जुलती खबर छापी है. इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

पीआईबी ने 11 अगस्त को एक ट्वीट के जरिये इस दावे का खंडन किया. पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा, “एक अखबार ने दावा किया है कि सरकार 1 सितंबर से 14 नवंबर तक चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने जा रही है. ऐसा कोई निर्णय अभी तक सरकार द्वारा नहीं लिया गया है.”

Advertisement

जुलाई के महीने में सरकार ने अनलॉक 3 से जुड़े जो निर्देश जारी किए थे, उनमें कहा था कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.

केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जुलाई में ये भी कहा था कि अभिभावकों से राय लेकर बताया जाए कि स्कूल कब तक खोले जाएं.

स्कूल खोलने को लेकर सरकार जो योजना बना रही है, उस पर कई मीडिया रिपोर्ट आई हैं. इनमें संभावना जताई गई है कि सितंबर माह में स्कूलों को खोला जा सकता है.

न्यूज18 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 अगस्त को मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की संसदीय समिति की बैठक हुई, जिसमें स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर चर्चा हुई.

इस मीटिंग में मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्कूल-कॉलेज खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. महामारी की स्थिति आगे कैसी रहती है, इसे देखते हुए राज्यों को स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला करने की अनुमति दी जा सकती है.

हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें कहा जा रहा हो कि 1 सितंबर को देश के सारे स्कूल-कॉलेज खोल दिए जाएंगे.

कुल मिलाकर यह बात साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा भ्रामक है. स्कूल कब और कैसे खोले जाएं, इसे लेकर सरकार मंथन तो कर रही है, पर अभी तक इस मामले में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement