
पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी मात के बाद कांग्रेस को विधानसभा उपचुनावों में कुछ राहत के पल मिले. पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की.
इन सीटों में पश्चिम बंगाल की सागरदिघी और तमिलनाडु की इरोड ईस्ट सीट के अलावा महाराष्ट्र की कस्बा पेठ विधानसभा सीट भी शामिल है. इस सीट पर महाविकास अघाड़ी की प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस के रविंद्र धंगेकर ने बीजेपी के उम्मीदवार हेमंत नारायण को 10,915 मतों से शिकस्त दी.
पुणे जिले की इस सीट पर धंगेकर की ये जीत इसलिए अहम है क्योंकि 1995 से लेकर 2019 तक छह चुनावों में ये सीट बीजेपी के पास ही रही थी.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर करते हुए कुछ लोग धंगेकर की जीत के जश्न का वीडियो बता रहे हैं.
इस वीडियो में लोगों की भीड़ के बीच एक मशीन से गुलाल उड़ाती हुई एक गाड़ी जाती दिख रही है.
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “कस्बा पेठ महाविकास आघाडी विजयी रैली. रविंद्रसाहेब ढगेकर इसे कहते हैं विजय रैली जय हो.”

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि उड़ते हुए गुलाल के बीच जश्न मनाती भीड़ का ये वीडियो कस्बा पेठ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विधायक की जीत के जश्न का नहीं है. ये वीडियो साल 2022 में इंदौर में रंगपंचमी का उत्सव मनाते लोगों का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स के रिवर्स सर्च करने पर ये वीडियो हमें फेसबुक पर मिला. एक फेसबुक पेज पर इस वीडियो को 22 मार्च, 2022 को अपलोड किया गया था.
इसके साथ ही इस पेज पर 22 मार्च, 2022 के ही दिन इसी से मिलते-जुलते दो और वीडियो अपलोड किए गए थे.
खोजने पर ये वीडियो हमें यूट्यूब पर भी मिल गया. ‘Ghar Nikhar with Manya's Creation’ नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इसे 22 मार्च, 2022 को अपलोड किया था. इसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक ये वीडियो इंदौर शहर में रंग पंचमी के जश्न का वीडियो है.
हमें ये वीडियो ‘वेब दुनिया’ के यूट्यूब चैनल पर भी मिला. यहां भी इस वीडियो को 22 मार्च, 2022 को ही अपलोड किया गया था. इसके साथ बताया गया है कि ये इंदौर शहर में साल 2022 में निकली रंगपंचमी यात्रा का वीडियो है. कोरोना महामारी के चलते ये यात्रा दो साल बाद निकली थी. देखें वीडियो
इसके अलावा ‘अमर उजाला’ के यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो को इंदौर शहर में रंग पंचमी के जश्न का वीडियो बताकर 22 मार्च, 2022 को अपलोड किया गया था.
रविंद्र धंगेकर साल 2017 में 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना' को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. कस्बा पेठ विधानसभा सीट पर उनकी जीत के बाद भी जश्न मनाया गया था, लेकिन ये वायरल वीडियो उस जश्न का नहीं, बल्कि इंदौर में रंगपंचमी के उत्सव का है.
क्या है रंगपंचमी?
इंदौर शहर में रंगपंचमी को काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसे होली के पांचवें दिन मनाया जाता है. इसके तहत इंदौर शहर की मुख्य सड़कों पर पानी में घुले रंगों और गुलाल की बौछार की जाती है और इंदौर नगर निगम इसके लिए फायर ब्रिगेड के वाहनों का इस्तेमाल भी करता हैं .