scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण संबंधी यह पोस्ट है भ्रामक

पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के दावे में कितनी सच्चाई है, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.....

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पंजाब नेशनल बैंक के सभी कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
खबर लिखे जाने तक पंजाब नेशनल बैंक के सभी कर्मचारी नहीं, केवल एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक की गाजियाबाद स्थित लोनी ब्रांच से कर्मचारियों को निकाल कर एंबुलेंस में भेजते देखा जा सकता है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक के सभी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. पीएनबी लोनी ब्रांच के सभी कर्मचारी नहीं, बल्कि केवल एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

पूरा मामला जानने के लिए आजतक ने लोनी के एसडीएम खालिद अंजुम से संपर्क किया. अंजुम ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की लोनी ब्रांच में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद दो गार्ड सहित बैंक के 17 कर्मचरियों को क्वारनटीन में भेजा गया है. वहीं बैंक की ब्रांच को सील कर दिया गया है और इसे सैनिटाइज किया जा रहा है.

Advertisement

यह घटना बलरामपुर इलाके की 28 अप्रैल की है, वायरल हो रहा वीडियो भी उसी दिन का है, जब बैंक को खाली करवा कर सील किया गया था.

लिहाजा वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह सही नहीं है, क्योंकि खबर लिखे जाने तक बैंक के केवल एक कर्मचारी को कोरोना वायरस हुआ है, न कि सब कर्मचारियों को.

मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, गाजियाबाद जिले में खबर लिखे जाने तक कोरोना वायरस के कुल 66 मामले सामने आए हैं और इनमें से 44 रोगी ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना वायरस के आठ हॉटस्पॉट थे और अब तक यह रेड जोन में था. लेकिन पिछले 14 दिनों से कोई नया केस सामने नहींं आने के बाद शुक्रवार 01 मई को सभी आठ हॉटस्पॉट को खोल दिया गया और गाजियाबाद जिले को अब रेड जोन से निकालकर ऑरेंज जोन मे डाल दिया गया है.

(गाजियाबाद से मयंक गौड़ के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement