scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: रामनामी गमछा व भगवा पहने शेख जायद की तस्वीर की यह है सच्चाई

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की एक तस्वीर जम कर वायरल हो रही है. तस्वीर में शेख भगवा कपड़ों और गले में "जय श्रीराम" लिखा हुआ रामनामी गमछा पहने नजर आ रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पीएम मोदी ने शेख नाहयान को पहनाए भगवा कपड़े व रामनामी गमछा.
सोशल मीडिया पर मौजूद लोग जैसे रवि गुप्ता
सच्चाई
वायरल तस्वीर फोटोशॉप की मदद से तैयार की गई है.

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर में शेख भगवा कपड़ों और गले में "जय श्रीराम" लिखा हुआ रामनामी गमछा पहने नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को अतुल कुशवाहा ने भी ट्वीट किया है. अतुल के ट्विटर हैंडल पर मौजूद जानकारी के अनुसार वह बीजेपी कार्यकर्ता हैं.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर फोटोशॉप के जरिए तैयार की गई है. असली तस्वीर में शेख ने सफेद रंग की पोशाक पहनी हुई है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

वहीं फेसबुक यूजर "रवि गुप्ता" ने भी यह तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा "बंदा खुद टोपी नहीं पहनता, लेकिन शेखों को भगवा पहनाकर आता है" खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 2600 से ज्यादा बार तक शेयर किया जा चुका था.

तस्वीर का सच जानने के लिए जब हमने इसे रिवर्स सर्च किया तो हमें असली तस्वीर मिल गई. हाल ही में अबू धाबी के शेख नाहयान ने प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त अरब के सर्वोच्च सम्मान "ऑर्डर ऑफ जायद" से सम्मानित किया था. यह तस्वीर उसी समय ली गई थी.

कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मीडिया और भारतीय मीडिया संस्थानों ने इस इवेंट की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. यहां तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शेख ने सफेद रंग की पोशाक पहनी हुई है.

इस इवेंट का वीडियो यहां देखा जा सकता है-

पड़ताल में यह साफ हुआ कि वायरल तस्वीर को फोटोशॉप की मदद से तैयार किया गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement