
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुट होने की बात कही है. दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में मेलोनी को तेज-तर्रार भाषण देते हुए देखा जा सकता है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि मेलोनी ने अपने इस भाषण में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है.
वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने अंग्रेजी में लिखा, “ब्रेकिंग: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए दावा किया कि कल तक पाकिस्तान का नामोनिशान मिट सकता है. #भारतपाकिस्तानयुद्ध”. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी कुछ लोगों ने ऐसे ही दावों के साथ ये वीडियो शेयर किया है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो जॉर्जिया मेलोनी के 2019 के एक भाषण का है जिसमें उन्होंने रोम को यूरोपीय संघ की राजधानी बनाने की मांग की थी. इसका भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हालिया तनाव से कोई लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 19 जनवरी 2025 के एक एक्स पोस्ट में मिला. यानि एक बात तो साफ है कि ये वीडियो पहलगाम हमले से पहले का है. पोस्ट में बताया गया है कि मेलोनी ने अपने इस भाषण में रोम को यूरोपीय संघ की राजधानी बनाने की बात कही.
इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें Vista Agenzia Televisiva Nazionale नाम के एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला जिसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. यहां इसे 14 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया था. डिसक्रिप्शन में इतालवी भाषा में दी गई जानकारी के मुताबिक, मेलोनी ने ये भाषण यूरोपीय संघ के चुनाव के दौरान इटली के ट्योरिन में दिया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलोनी ने अपने इस भाषण के दौरान कहा था कि यूरोपीय संघ की राजधानी, रोम होनी चाहिए और वो अपनी इस मांग को यूरोपीय संसद तक तक ले जाना चाहती हैं.
उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ की राजधानी वो जगह होनी चाहिए जिसने अपनी हजारों साल पुरानी परंपरा का प्रतिनिधित्व किया हो, न कि सिर्फ कार्यालय बनाने के लिए कोई सुविधाजनक जगह.
यानि साफ है कि जॉर्जिया मेलोनी के पुराने वीडियो को उनके द्वारा पाकिस्तान को दी गई हालिया चेतावनी का बताकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि, मेलोनी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता भी जाहिर की है.