scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत को लेकर नहीं दिया ये बयान, फर्जी है ट्वीट

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 16 मई 2021 को एक ट्वीट के जरिये फिलिस्तीन के खिलाफ इजरायल का साथ देने के लिए 25 देशों का धन्यवाद दिया. इस सूची में भारत का नाम नहीं था. इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग भाजपा का नाम लेते हुए तंज कसने लगे क्योंकि पार्टी के कई नेताओं और समर्थकों ने हैशटैग्स के साथ इजरायल के समर्थन में ट्वीट किए थे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक ट्वीट में कहा है कि आज वो आतंकवादियों से सिर्फ इसलिए लड़ पा रहे हैं क्योंकि उनके दुश्मन सिर्फ बाॅर्डर के उस पार हैं, भारत की तरह घर के भीतर नहीं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. जिस ट्विटर अकाउंट पर ये बयान पोस्ट किया गया था, वो नेतन्याहू का अकाउंट नहीं है.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 16 मई 2021 को एक ट्वीट के जरिये फिलिस्तीन के खिलाफ इजरायल का साथ देने के लिए 25 देशों को धन्यवाद दिया. इस सूची में भारत का नाम नहीं था. इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग भाजपा का नाम लेते हुए तंज कसने लगे क्योंकि पार्टी के कई नेताओं और समर्थकों ने ‘#IndiaStandsWithIsrael’ जैसे हैशटैग्स के साथ इजरायल के समर्थन में ट्वीट किए थे.

इस बीच नेतन्याहू का एक हैरान कर देने वाला कथित ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो हिंदी भाषा में है. इसमें लिखा है, हम आज आतंकवादियों से इसलिए लड़ पा रहे है क्योंकि हमारे दुश्मन सिर्फ बॉर्डर के उस पार है. भारत की तरह घर के भीतर नहीं.
 
एक फेसबुक यूजर ने ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “मैं इजराइल के प्रधानमंत्री की बात से सहमत हूँ... #IndiaStandsWithIsrael”.

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ‘@afjinser’ नाम के जिस ट्विटर अकाउंट से वायरल ट्वीट पोस्ट किया गया था, वो बेंजामिन नेतन्याहू का अकाउंट नहीं है. नेतन्याहू ने भारत को लेकर इस किस्म का कोई बयान नहीं दिया है.

फेसबुक पर ये ट्वीट काफी वायरल है. एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “अब कुछ लोग कहेंगे इजराइल देश का माहौल बिगाड़ रहा है भारत इस बात को कभी भी समझ नहीं पाएगा लेकिन पड़ोसी देश को मालूम है कि दुश्मन हमारे देश के अंदर ही हैं”.  

Advertisement

क्या है सच्चाई
बेंजामिन नेतन्याहू का व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट ‘@netanyahu’ और आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ‘@IsraeliPM’ है. इन दोनों में से किसी भी अकाउंट में हमें वायरल ट्वीट नहीं मिला.

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे मौजूदा संघर्ष को लेकर भारत के बहुत सारे लोगों ने इजरायल का समर्थन किया है. ऐसे माहौल में अगर नेतन्याहू ने सचमुच भारत के संदर्भ में इस किस्म का कोई बयान दिया होता तो इस बारे में मीडिया में सभी जगह चर्चा होती. लेकिन हमें किसी विश्वसनीय मीडिया वेबसाइट्स पर ऐसा कोई भी लेख नहीं मिला जिसमें नेतन्याहू के हवाले से इस बयान का जिक्र हो.

वायरल बयान ‘@afjinser’ नाम के ट्विटर अकाउंट से किया गया था. हमने जब इस अकाउंट को तलाशने की कोशिश की तो पता लगा कि इसे ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है और फिलहाल निष्क्रिय है.

हमारी पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नाम से भारत के संदर्भ में जो बयान सोशल मीडिया पर वायरल है, वो उन्होंने नहीं दिया है. ये बयान उनके नाम पर बनाए गए एक फर्जी ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया था, जो बाद में वायरल हो गया.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement