नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के बाद अब केंद्र सरकार ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को अपडेट करने को मंजूरी दे दी है, जिसको लेकर देशभर में जमकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. दूसरी तरफ देश के कई हिस्सों में लोग केंद्र सरकार के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं.
इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बड़ी संख्या में लोग हाथों में भगवा झंडे लिए गाने पर झूमते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि CAA और NRC के समर्थन में लोग भीलवाड़ा की सड़कों पर उतर आए हैं.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वायरल हो रहा वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी में निकाली गई रामनवमी शोभा यात्रा का है, जिसका CAA और NRC से कोई लेना-देना नहीं है.
फेसबुक पेज 'रामप्रसाद गुर्जर देवनगरी आसींद ' ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘CAA or NRC के समर्थन में आज #भीलवाड़ा में फूल माहौल जय जय श्री राम मोदी जी आप पीछे मत हटना हर हिंदू आपके साथ है कुछ जयचन्दों के अलावा’.

खबर लिखे जाने तक यह वीडियो 1 लाख 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही 4 हजार से ज्यादा बार शेयर हो चुका है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो को InVID tool पर रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो यूट्यूब पर मिला, जिसे अप्रैल, 2018 में अपलोड किया गया है, साथ ही वीडियो को कर्नाटक के कलबुर्गी का बताया गया है.इसी तरह का एक वीडियो साल 2018 में अलग एंगल से शूट करके अयोध्या का बताया गया था, जो खूब वायरल हुआ था. उस वक्त AFWA ने दावे को खारिज करते हुए बताया था कि यह वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी में निकाली गई रामनवमी शोभा यात्रा का है.
AFWA ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी में निकाली गई रामनवमी शोभा यात्रा का है, जिसका CAA और NRC के पक्ष में हो रहे प्रदर्शनों से कोई लेना-देना नहीं है.