scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: गुजरात में AAP के रोड शो की नहीं, साउथ कोरिया में जुटी भीड़ की है ये तस्वीर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 नवंबर को गुजरात में तीन रोड शो किए. इनसे जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें बेहिसाब भीड़ दिखाई दे रही है. दावा किया जा रहा है कि ये सारे लोग राजकोट, गुजरात में हाल ही में हुए अरविंद केजरीवाल के रोड शो में आए थे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान राजकोट में आम आदमी पार्टी के समर्थन में जुटी भारी भीड़.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये तस्वीर एक शांति मार्च की है जो सियोल के हैलोवीन हादसे में मारे गए लोगों की याद में 5 नवंबर को निकाला गया था.

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुटी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसी सिलसिले में 6 नवंबर को गुजरात में तीन रोड शो किए. इनसे जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है.

एक लंबी सी सड़क पर बेहिसाब भीड़ दिखाई दे रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये सारे लोग राजकोट, गुजरात में हाल ही में हुए अरविंद केजरीवाल के रोड शो में आए थे. आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें. 

एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “राजकोट में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में "आप" के रोड-शो में शामिल हुए.” आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें.

  

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि आम आदमी पार्टी के रोड शो में भारी भीड़ दिखाने वाली ये तस्वीर राजकोट की नहीं बल्कि साउथ कोरिया के शहर सियोल की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

रिवर्स सर्च के जरिए ये तस्वीर हमें ‘द कोरियन टाइम्स’ की वेबसाइट पर मिली. इसके साथ छपी खबर के मुताबिक बीते 5 नवंबर को साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में एक मार्च निकाला गया था. ये मार्च हैलोवीन पर्व के मौके पर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों की याद में आयोजित किया गया था. ये तस्वीर उसी मार्च के दौरान ली गई थी.

Advertisement

 

इस मार्च की जानकारी बाकी मीडिया रिपोर्ट्स में भी है.   

छह नवंबर को राजकोट ईस्ट में अरविंद केजरीवाल ने अपने रोड शो का जो वीडियो ट्वीट किया था उसमें जुटी भीड़ का नजारा वायरल तस्वीर से मेल नहीं खा रहा है.

साफ है, साउथ कोरिया में आयोजित हुए मार्च की तस्वीर को राजकोट में आम आदमी पार्टी के रोड शो की तस्वीर बताकर वायरल किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement