scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राजद्रोह के आरोप में लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह की गिरफ्तारी की झूठी खबर वायरल

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह दावा पूरी तरह से गलत है. भारतीय सेना ने भी एक बयान के जरिए इसका खंडन किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह को मोदी सरकार के खिलाफ राजद्रोह करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह को राजद्रोह करने के चलते गिरफ्तार करने की बात कोरी अफवाह है. रक्षा मंत्रालय और भारतीय सेना ने इसका खंडन किया है.

भारतीय सेना लद्दाख में जब चीनी घुसपैठ का डटकर मुकाबला कर रही है, ऐसे में क्या भारतीय सेना को अपने ही एक वरिष्ठ अधिकारी को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार करना पड़ा है?

सोशल मीडिया पर वायरल एक दावे में यही कहा जा रहा है. वायरल पोस्ट में लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, “भारतीय सेना के सिख लेफ्टिनेंट जनरल तरन जीत सिंह को मोदी सरकार के खिलाफ राजद्रोह करने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भारतीय सेना के पतन की शुरुआत है. अब खलिस्तान अभियान और तेज होगा. बधाई!” 

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह दावा पूरी तरह से गलत है. भारतीय सेना ने भी एक बयान के जरिये इसका खंडन किया है.

यह दावा ट्विटर पर काफी वायरल है. विशेष रूप से, पाकिस्तान के कई लोग इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं.

दावे की पड़ताल

लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह को मोदी सरकार के खिलाफ राजद्रोह के चलते गिरफ्तार किए जाने की अफवाह को रक्षा मंत्रालय ने पूरी तरह से खारिज किया है. 1 अक्टूबर, 2020 को रक्षा मंत्रालय ने, सूचना विभाग की वेबसाइट पर बयान जारी किया- “पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना के खिलाफ और विशेष रूप से सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) में तैनात वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह के खिलाफ राज्य प्रायोजित दुर्भावनापूर्ण सोशल मीडिया अभियान चलाया गया. देश के भीतर धर्म आधारित असहमति को भड़काने में लगातार असफल होने के बाद पाकिस्तान हताश है. अब वह भारतीय सेना के भीतर विभाजन की कोशिश कर रहा है. भारतीय सेना संस्थान को बदनाम करने के ऐसे कुत्सित प्रयासों को स्पष्ट रूप से खारिज करती है. भारतीय सेना एक धर्मनिरपेक्ष संगठन है, और इसके सभी अधिकारी, सैनिक अपने धर्म, जाति, पंथ या लिंग का ख्याल किए बिना राष्ट्र की सेवा करते हैं.”

Advertisement

भारतीय सेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर पंजाबी भाषा में किए जा रहे इसी दावे का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसका खंडन किया था. इस पोस्ट का हिंदी अनुवाद है, “भारतीय सुरक्षा एजेंसी रॉ ने लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह को वर्तमान सरकार की नीतियों का विरोध करने के चलते गिरफ्तार कर लिया है.”

लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह ने 1 अक्टूबर, 2020 को बतौर डिप्टी चीफ आईडीएस ऑपरेशंस एक बयान भी दिया जिसे एएनआई न्यूज एजेंसी ने अपनी ट्विटर वॉल पर शेयर किया- “पिछले नौ महीनों में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति के बाद से हम सेना की तीनों सेवाओं में ऑपरेशंस, लॉजिस्टिक्स, प्रशिक्षण आदि क्षेत्रों में संयुक्त रूप से काम करने की दिशा में कई कदम आगे बढ़े हैं.” 

साफ है कि राजद्रोह के चलते लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह की गिरफ्तारी की खबर सिर्फ एक अफवाह है.
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement