मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे पड़े. इसके बाद कमलनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलने लगी हैं. फेसबुक पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कमरे में नोटों का ढेर दिखाई दे रहा है और इनमें से कुछ नोट जले हुए भी दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ के सचिव के यहां छापा पड़ने के बाद ये नोट बरामद किए गए और इन्हें जलाने की कोशिश भी की गई.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहे वीडियो का कमलनाथ या उनके किसी करीबी से कोई लेना देना नहीं है. ना ही ये वीडियो छापे में बरामद हुई रकम का है. ये एक आर्टिस्ट की कला के नमूने का वीडियो है.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक यूजर 'कनक मिश्र' ने ये वीडियो और कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा:- 'मध्य प्रदेश में कमलनाथ के सचिव के यहां से बरामद नोटों का ढेर, जिसे छापा पड़ने के बाद जलाने की भी कोशिश की गई, ये लो चोरों की तिजोरी.'
खबर लिखे जाने तक ये पोस्ट तीन हजार से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी थी. दिल्ली के आयकर विभाग ने कमलनाथ के पूर्व सलाहकार राजेंद्र मिगलानी और ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी प्रवीण ककड़ के घर और दफ्तर पर छापेमारी की है. तमाम प्रमुख मीडिया संस्थान इस कार्रवाई को रिपोर्ट कर रहे हैं.
इसके अलावा फेसबुक यूजर 'Nilu Sonu Mourya' और 'Chokidar D Patidar' सहित कई लोगों ने इस वीडियो को पोस्ट किया है.
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए जब हमने इसे रिवर्स सर्च किया, तो पाया कि ये मैड्रिड में रहने वाले आर्टिस्ट अल्जेंड्रो मॉन्ग की कला का एक नमूना है. अल्जेंड्रो ने अपना ये आर्ट वर्क साल 2018 में आयोजित हुए आर्ट मैड्रिड फेस्टिवल में प्रदर्शित किया था. इस आर्ट फेस्टिवल को देखने आए एक व्यक्ति ने 27 फरवरी 2018 को ये वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसे बाद में अल्जेंड्रो ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.
View this post on Instagram
अल्जेंड्रो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस आर्ट वर्क की और भी तस्वीरें देखी जा सकती हैं, जिनमें वो इनको तैयार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ये स्कल्पचर हाथों से पेंट किए गए पांच लाख नकली नोटों से बनाया है.
ये वीडियो पहले भी कई बार अलग अलग दावों के साथ वायरल हो चुका है. भारत ही नहीं ये वीडियो कैमरून, हैती, रूस और पाकिस्तान में भी अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो चुका है. कुछ दिनों पहले फैक्ट चेकर बूम लाइव और एसएमहॉक्सलेयर ने इस वीडियो का सच सामने रखा था, जब दावा किया गया था कि तमिलनाडु में एक नेता के गोदाम में आग लगने के बाद वहां रखे नोटों के ढेर जल गए.
पोस्ट में वीडियो के साथ सूटकेस में कैश की भी तस्वीरें हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई सहित कई मीडिया संस्थानों ने इन तस्वीरों का इस्तेमाल छापेमारी के इन मामलों में किया है. हालांकि इंडिया टुडे स्वतंत्र रूप से इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता.