लॉकडाउन के कारण लोगों के कई काम अटके हुए हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी शादी की सारी तैयारियां होने के बावजूद लॉकडाउन के कारण शादी नहीं हो पाई. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बालकनी पर एक नवविवाहित जोड़ा शादी के कपड़ों में खड़ा नजर आता है. नीचे पुलिस लाउडस्पीकर पर मराठी में बोलती दिखती है.
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई का है, जहां पुलिस का ऐसा चेहरा भी सामने आया.
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी मराठी में बोल रहा है: हर किसी को इस लड़की के बारे में जानना चाहिए जिसने लॉकडाउन का कोई नियम तोड़े बिना घर में ही शादी की और अपनी शादी का कोई जश्न नहीं मनाया. मुझे उम्मीद है कि लॉकडाउन जब खत्म होगा तो अच्छे दिन लौटेंगे और आप लोग अपनी शादी की पार्टी करेंगे. साथ ही मुझे दुख भी है कि आपको इन परिस्थितियों में शादी करनी पड़ी. मैं आप लोगों को बधाई देने के लिए अपने फोन पर यह गाना चला रहा हूं. इसके बाद पुलिसकर्मी फोन पर एक गाना बजाता है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो मुंबई का नहीं, बल्कि नासिक का है. पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
वायरल हो रहा वीडियो नासिक का है. जहां इस कपल ने घर में ही एक छोटे सा आयोजन कर शादी करने का फैसला किया. इसके बाद नासिक पुलिस उन्हें सरप्राइज देने पहुंची. यह वीडियो हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में यह साफ किया कि वीडियो में नजर आ रही पुलिस नासिक की है.
लॉकडाऊनचे सर्व नियम पाळून घरातल्या घरात लग्न करणाऱ्या जोडप्याला @nashikpolice यांनी अनोख्या शैलीत दिल्या शुभेच्छा!
A couple decided to get married at home, without violating any lockdown rules, so the @nashikpolice had their own way to celebrate and congratulate the newly weds👇🏼 pic.twitter.com/XjeqKdILSD
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 2, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूल्हा गुजरात से है और दुल्हन नासिक से. दोनों ने अशोक मार्ग स्थित घर में करीब एक सप्ताह पहले परिवार के कुछ सदस्यों के सामने शादी की थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद ताजा आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में इस समय स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. खबर लिखे जाने तक वहां कोरोना वायरस के कुल 15525 केस पाए जा चुके हैं जिनमें से 617 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नासिक में कुल 463 केस मिल चुके हैं.