एक आदमी ने कुछ लड़कों को बाइक स्टंट करने से रोका. स्टंटबाज लड़कों को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने उस व्यक्ति को 28 बार चाकू घोंप कर मार डाला. यह घटना पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर में 8 जुलाई की शाम की है. हत्या की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.
अब इसी घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के मादीपुर इलाके में मुस्लिमों ने छोटी-सी बात के लिए हिंदू लड़के को सरेआम मार डाला.
वीडियो में दिख रहा है कि जहां मारपीट हो रही है, उसके आसपास से लोग पैदल और वाहन गुजर रहे हैं, लेकिन कोई भी हस्तक्षेप नहीं करता. इस भयानक क्लिप के अंत में एक लड़के को दूसरा खींच कर कुछ दूर ले जाता है, लेकिन वह फिर से पीड़ित के पास आकर उसे छुरा भोंकता है. पीड़ित सड़क पर ही पड़ा हुआ है.
In Madipur area of Delhi,three jihadists killed a minor boy in the middle of a road with a knife for a petty matter.
We are fighting amongst overselves in the name of casteism and these peacefuls are getting trained for such things?
When will Hindus wake up? pic.twitter.com/2XLdnBEjtr
— Ashish Jaggi (@AshishJaggi_1) July 17, 2020
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. पीड़ित और आरोपी सभी हिंदू ही थे.
एक ट्विटर यूजर “Ashish Jaggi” ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'दिल्ली के मादीपुर में तीन जिहादियों ने बीच सड़क पर छोटी सी बात पर एक नाबालिग लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हम जातिवाद के नाम पर आपस में लड़ रहे हैं और ये शांतिदूत ऐसी चीजों के लिए तैयार किए जा रहे हैं? हिंदू कब जागेंगे?'
यह वीडियो सोशल मीडिया पर इसी तरह के दावे के साथ वायरल है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.
AFWA की पड़ताल
कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमें इस घटना से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. इन खबरों के मुताबिक, दिल्ली के रघुबीर नगर में 8 जुलाई को तीन नाबालिगों ने मनीष कुमार नाम के एक 25 वर्षीय व्यक्ति की चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी. मनीष कुमार इसी इलाके में रहता था और पेशे से ड्राइवर था.
डीसीपी (पश्चिम) दीपक पुरोहित के हवाले से ‘हिंदुस्तान टाइम्स ’ ने लिखा है कि मनीष कुमार पर तीन नाबालिगों ने हमला किया, जिनकी उम्र 15 से 17 साल के बीच है.
इससे पहले मनीष ने एक लड़के को इलाके में बाइक स्टंट करने से रोका था और इस दौरान दोनों में झड़प हो गई थी. इसी का बदला लेने के लिए लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह हमला किया.
पुलिस जांच में सामने आया है कि करीब 15 दिन पहले मनीष ने लड़के को बाइक स्टंट करने से रोका था. जब वह नहीं माना तो मनीष ने उसकी पिटाई कर दी. लड़के ने बदला लेने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मनीष पर हमला किया और चाकू से 28 बार वार किए.
वायरल दावे की पुष्टि के लिए इंडिया टुडे के रिपोर्टर तनसीम हैदर ने दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया. दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि तीनों आरोपी हिंदू हैं. पुलिस ने हमें तीनों के नाम भी बताए, लेकिन चूंकि वे नाबालिग हैं, इसलिए हम उनका नाम नहीं लिख रहे हैं. जाहिर है कि हत्या की यह घटना सांप्रदायिक नहीं है. इसमें आरोपी और पीड़ित सभी एक ही समुदाय से हैं.