धुंध और कोहरे की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की खबरें फिर से आने लगी हैं. पिछले महीने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करीब आधा दर्जन गाड़ियां टकरा गई थीं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर किसी सड़क दुर्घटना का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो गया है. डेढ़ मिनट के इस वीडियो में एक सड़क पर एक बस और कुछ कारें आड़ी-तिरछी खड़ी दिखाई देती हैं.
एक शख्स कहता है, "ये अभी-अभी फिर से एक्सीडेंट हुआ है. जो खड़ी गाड़ियां थीं, उनमें फिर से पीछे से एक गाड़ी ठुकी है." इसके बाद दिखाई देता है कि एक कार से कुछ लोग निकल कर सड़क के किनारे की तरफ आ रहे हैं. एक युवक ने अपना सिर ऐसे पकड़ रखा है मानो उसे चोट लगी हो. अचानक एक कार आकर उस कार से भिड़ जाती है. कुछ लोग तेजी से चीखते हैं. कुछ देर बाद एक और कार आकर टक्कर मारने वाली कार से भिड़ जाती है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "इंदौर में घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस मे भिड़े, लाइव तस्वीर, वीडियो हुआ वायरल."

इस वीडियो के कमेंट्स पढ़कर समझा जा सकता है कि कई लोग इस वीडियो को हाल ही में हुई घटना समझ रहे हैं.
मिसाल के तौर पर, एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, "मतलब आज के टाइम में भी कोई समाधान नहीं निकाल पाया यातायात विभाग ऐसी परिस्थितियों का. सामने से हादसों को निमंत्रण." दूसरे शख्स ने लिखा, "पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कोहरे से संबंधित चेतावनी दिए जाने के पश्चात भी वाहन चालक बाज नहीं आ रहे हैं. कृपया अपनी और दूसरों की सुरक्षा में सहयोग दें."
ऐसी ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां, और यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का और न ही इंदौर का है. ये उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे का एक पुराना वीडियो है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 'सोशल केचप' वेबसाइट में छपी एक खबर मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मौजूद है. इसमें बताया गया है कि ये वीडियो नवंबर 2017 में हुई एक घटना का है. यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई इस घटना में कई गाड़ियां भारी कोहरे के चलते आपस में भिड़ती चली गईं. उस वक्त कई वेरिफाइड ट्विटर यूजर्स ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया था.
थोड़ी और खोजबीन करने पर हमें 'आजतक' के यूट्यूब चैनल पर इस घटना से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी मौजूद है. इसमें बताया गया है कि ये यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे का वीडियो है जिसमें भारी कोहरे के चलते करीब 18 गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं.
इस घटना से जुड़ी "लाइव हिंदुस्तान" की खबर में बताया गया है कि 8 नवंबर 2017 की सुबह आगरा-यमुना एक्सप्रेसवे पर गौतमबुद्ध नगर के दनकौर इलाके के पास कई वाहन आपस में टकरा गए. रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में करीब छह लोग घायल हुए थे.
वहीं "द क्विंट" की रिपोर्ट में दनकौर के एसएचओ फरमूद अली के हवाले से बताया गया है कि घटनास्थल के पास एक ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था जिसके चलते वहां कुछ सामान रखा था. सबसे पहले एक गाड़ी हाइवे पर मौजूद सामान से आकर टकराई. कुछ समय बाद एक बस पीछे से आकर इस गाड़ी से टकरा गई और इसके बाद एक-एक करके कई वाहन आपस में टकराते चले गए.
2016 में भी यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई थी ऐसी दुर्घटना
साल 2017 में कुछ लोग इस वीडियो को एक साल पुराना बता रहे थे. दिसंबर 2016 में भी कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहनों के आपस में टकराने की खबरें आई थीं. हालांकि साल 2016 में हुए हादसे के वीडियोज वायरल वीडियो से मेल नहीं खाते.
बात साफ है, कई गाड़ियों के टकराने से हुए एक्सीडेंट के पुराने वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है और इसे इंदौर का मामला बताया जा रहा है.