
सोशल मीडिया पर दो गुटों के बीच मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना को हरियाणा के सिरसा का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो को शेयर करने वाले लोगों की मानें तो सिरसा में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता की पिटाई कर दी.
वीडियो को शेयर कर एक एक्स यूजर ने लिखा, “सिरसा में प्रसाद लेते भाजपा नेता, इस बार संख्या जरूर 400 पार होगी.” पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो बीजेपी नेता की पिटाई का नहीं, बल्कि सिरसा के सैमाण गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए आपसी झगड़े का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये एक फेसबुक पोस्ट में मिला, जिसे 5 मई, 2024 को शेयर किया गया था. फेसबुक पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक ये वीडियो सैमाण गांव में हुड्डा और शैलजा गुट के बीच हुए झगड़े का है.
इस जानकारी की मदद से जब हमने कीवर्ड्स सर्च किया तो हमने पाया कि इस वीडियो को हरियाणा के कई लोकल मीडिया चैनलों द्वारा शेयर किया गया था. ‘अंबाला ब्रेकिंग न्यूज’ नाम के न्यूज पोर्टल ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को 5 मई को पोस्ट किया था. पोस्ट में वायरल वीडियो को सिरसा के सैमाण गांव में कांग्रेस नेता शैलजा कुमारी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों के बीच झगड़े का बताया गया है.
दरअसल, 25 मई को हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. सैमाण गांव सिरसा लोकसभा क्षेत्र में आता है और सिरसा से इस बार कांग्रेस ने शैलजा कुमारी को टिकट दी है.
हमने अधिक जानकारी के लिए हरियाणा के फतेहाबाद से ‘आजतक’ संवाददाता बजरंग मीना से बात की. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो 3 मई की शाम का है जब फतेहाबाद जिले के सैमाण गांव में कांग्रेस नेता शैलजा कुमारी की एक सभा चल रही थी. इसी दौरान, किसी विवाद के चलते शैलजा के कुछ समर्थक आपस में झगड़ पड़े. बजरंग ने हमें बताया कि इस वीडियो का बीजेपी या उसके किसी नेता से कोई लेना-देना नहीं है.
साफ है, सिरसा में कांग्रेस समर्थकों के आपसी झगड़े के वीडियो को बीजेपी नेता की पिटाई का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.