scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: आकांक्षा दुबे केस के आरोपी समर सिंह की पुलिस हिरासत में पिटाई का नहीं है ये वीडियो

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की डेथ मिस्ट्री के मामले में सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इस मामले में हिरासत में लिए गए समर की पुलिस ने पिटाई की है. लेकिन हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी निकला और वीडियो सात साल पुराना है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो आकांक्षा दुबे की मौत के मामले के आरोपी गायक समर सिंह की पुलिस हिरासत में पिटाई का है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये हरदोई के एक थाने में चोरी के आरोप में पकड़े गए शख्स की पुलिस द्वारा पिटाई का सात साल पुराना वीडियो है.

आकांक्षा दुबे की डेथ मिस्ट्री सुलझने का नाम नहीं ले रही है, कि आखिर ये मामला हत्या का है या खुदकुशी का. वाराणसी की एक अदालत ने 12 अप्रैल को इस मामले के आरोपी गायक समर सिंह को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. समर को सात अप्रैल को उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया था.

समर से आकांक्षा के रिश्ते और उनकी मौत सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसी ही एक कथित खबर फेसबुक पर काफी वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि हिरासत में पुलिस ने समर की पिटाई कर दी. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि थाने जैसी दिख रही जगह पर पुलिस की वर्दी में कुछ लोग एक युवक की बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं. युवक जोर-जोर से चीख रहा है और छोड़ देने के लिए मिन्नतें कर रहा है. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में पकड़ाए समर सिंह पुलिस ने की पिटाई.”

 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो पुलिस हिरासत में समर की पिटाई का नहीं है. ये सात साल पुराना वीडियो है और उत्तर प्रदेश के हरदोई का है. दरअसल उस वक्त पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की जमकर पिटाई की थी.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें इस घटना से संबंधित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. 'आजतक' के यूट्यूब चैनल पर 25 मार्च 2016 को अपलोड हुई वीडियो रिपोर्ट में हमें इस घटना का फुटेज देखने को मिला. यहां बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के हरदोई में चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक को बेरहमी से पीटते छह पुलिसकर्मी कैमरे में कैद हो गए. इस घटना को उस साल की होली के दिन का बताया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस शख्स को एक खंबे से बांधकर चमड़े की बेल्ट से पीटा गया था. 

ये वीडियो हमें MidDay India और न्यूज 18 इंडिया (IBN7) के यूट्यूब चैनल पर 25 और 26 मार्च, 2016 को अपलोड हुई एक रिपोर्ट में भी मिला. दोनों ही जगह, वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि मामला हरदोई का है. 

साफ है, हरदोई जिले में एक थाने में चोरी के आरोप में पकड़े गए शख्स की पुलिस द्वारा पिटाई का पुराना वीडियो समर सिंह की पिटाई का बताकर वायरल किया जा रहा है. 

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement