scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अजीत डोभाल की पत्नी बताकर पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह की तस्वीर वायरल 

‘इंडिया टुडे’ की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि तस्वीर में दिख रही महिला अजीत डोभाल की पत्नी नहीं बल्कि भारत की पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये एनएसए अजीत डोभाल और उनकी पत्नी अनु डोभाल की तस्वीर है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
तस्वीर में दिख रही महिला अजीत डोभाल की पत्नी अरुणि डोभाल नहीं बल्कि भारत की पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह हैं. 

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एनएसए अजीत डोभाल को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर कई भ्रामक बातें शेयर होती रहती है. अब एक महिला के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है.  

कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि वायरल तस्वीर में डोभाल के साथ जो महिला हैं वो उनकी पत्नी अनु डोभाल हैं. 

एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, “शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी को तो लाखों लाइक करते हैं. देखते हैं राष्ट्रवादी अजीत डोभाल और अनु डोभाल की जोड़ी को कौन-कौन लाइक करता है?” 

ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. 

इस तस्वीर में अजीत डोभाल और गुलाबी साड़ी पहने एक महिला सामान के साथ दिख रहे हैं. पहली नजर में ये तस्वीर किसी एयरपोर्ट की लग रही है. 

‘इंडिया टुडे’ की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि तस्वीर में दिख रही महिला अजीत डोभाल की पत्नी नहीं बल्कि भारत की पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

Advertisement

हमने रिवर्च सर्च के जरिए वायरल तस्वीर को खोजा तो ये हमें  ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट मिली. 9 सितंबर, 2014 की ये खबर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे की तैयारियों को लेकर अजीत डोभाल और चीनी डिप्लोमेट्स की मीटिंग की लेकर थी. इस खबर के साथ फाइल फोटो के तौर पर उसी तस्वीर को इस्तेमाल किया गया है जो इस वक्त वायरल हो रही है. इस तस्वीर के कैप्शन में बताया गया है कि ये तत्कालीन विदेश सचिव सुजाता सिंह और एनएसए अजीत डोभाल की तस्वीर है. 

1976 बैच की आईएफएस अधिकारी सुजाता सिंह अगस्त, 2013 से जनवरी 2015 तक भारत की विदेश सचिव रही थीं. इस पद से उनका इस्तीफा भी काफी चर्चा में रहा था.

भारत के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सुजाता सिंह की कई तस्वीरें मौजूद हैं. 

इन्हें देखकर पता चलता है कि वायरल हो रही तस्वीर में डोभाल के साथ जो महिला हैं वो सुजाता सिंह ही हैं. 

हमने कीवर्ड्स के जरिए अजीत डोभाल की पत्नी अरुणि डोभाल की तस्वीर को खोजा तो हमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उनकी एक तस्वीर मिली. नवंबर 2018 की इस तस्वीर में वो सीआरपीएफ की वेलफेयर एग्जिबिशन का उद्घाटन कर रही हैं.  

Advertisement

इसके अलावा इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस यानी आईटीबीपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी 05 अक्टूबर, 2018 की उनकी कई तस्वीरें हैं. 

 

इन तस्वीरों और वायरल तस्वीर की तुलना करने से साफ हो जाता है वायरल फोटो में दिख रही महिला एनएसए अजीत डोभाल की पत्नी अरुणि डोभाल नहीं बल्कि पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह हैं. 

(रिपोर्ट- सुमित कुमार दुबे)   

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement