'मंदिर में रमजान इफ्तार और नमाज का आयोजन तो हमेशा होता है, लेकिन मुसलमानों ने आजतक एक भी मस्जिद में नवरात्रि पूजा का आयोजन नहीं किया. मुझे शर्म आती है, क्या ये सेक्युलरिज्म का ठेका सिर्फ हिंदू भाइयों ने लिया है? -रुबिका लियाकत'
एबीपी न्यूज चैनल की प्राइम टाइम एंकर रुबिका लियाकत के हवाले से दिया जा रहा ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बयान को सच मानकर कुछ लोग रुबिका की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. पोस्ट में रुबिका का एक फोटो है और कैप्शन में लिखा है- रुबिका लियाकत को जान से मारने की धमकी दे रहे मुसलमान..!!
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि रुबिका के नाम पर वायरल हो रहा ये बयान फर्जी है. इस पोस्ट को 'हिंदुत्व की हुंकार मोदी की दहाड़' नाम के एक फेसबुक पेज ने एक जून को शेयर किया था. तब से लेकर अब तक इस पोस्ट को 17000 से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. 'Narendra Modi club' नाम के एक फेसबुक पेज ने भी इस पोस्ट को शेयर किया था.
इस बारे में हमारी बात रुबिका लियाकत से हुई. रुबिका का कहना था कि ये पोस्ट झूठी है और उन्होंने कभी भी इस तरह का बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि जितना प्यार उन्हें हिंदुओं से है उतना ही मुसलमानों से. इस पोस्ट का खंडन उन्होंने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर भी किया है.
मैंने एसा कभी कुछ नहीं कहा। मेरी तस्वीर के साथ लिखी एसी कोई बात मैनें कही ही नहीं।जितना फ़ख़्र मुझे हिंदूओं पर है उतना ही फ़ख़्र मुसलमानों पर। मुझे गंगा जमनी तहज़ीब पर फ़ख़्र है। https://t.co/tUqVj1HT4v
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) June 2, 2019
थोड़ा पढ़ लिख लो ज़बरदस्ती का ज्ञान बाँटने से पहले। होमवर्क शब्द सुना है? कहाँ सुना मुझे एसा कुछ कहते? किसी ने भी फ़ोटो लगा कर किछ भी लिख दिया और शुरू हो गए ठेकेदार बग़ैर पड़ताल किए। https://t.co/z20jdx89NB
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) June 3, 2019
हमने रुबिका लियाकत की सोशल मीडिया प्रोफाइल भी खंगाली, लेकिन हमें उनके द्वारा दिया गया ऐसा कोई बयान नहीं मिला. मंदिर में इफ्तार के आयोजन को लेकर किया गया ये पोस्ट एक जून के आसपास शेयर होना शुरू हुआ था. गौर करने वाली बात है कि इसी समय रमजान का वक्त था जिसकी वजह से लोगों ने इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी.