सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बहिष्कार को लेकर हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं.
इसी संदर्भ में आमिर के बयान की एक क्लिप वायरल हो रही है. इसमें वो कह रहे हैं कि अगर फिल्म पसंद नहीं है तो मत देखिए. ऐसा कहा जा रहा है कि ये बयान उन्होंने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर दिया है.
मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने 10 सेकेंड की इस क्लिप को पोस्ट करते हुए लिखा, “आमिर खुद कह रहा है मत देखो”
इस वीडियो क्लिप में आमिर कहते हैं, “ ये एक डेमोक्रेसी है और हर आदमी को अपने विचार सामने रखने का अधिकार है. तो अगर किसी को ये फिल्म पसंद नहीं आई है तो उसे नहीं देखनी चाहिए.”
‘इंडिया टुडे’ की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये क्लिप पुरानी है. दरअसल ये आमिर के एक पुराने इंटरव्यू का छोटा-सा हिस्सा है और इसका उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से कुछ लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई ?
इस वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें ट्विटर इसका एक बड़ा वर्जन मिला. 18 सेकेंड की इस क्लिप में आमिर के साथ फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी भी दिख रहे हैं. ये एंटरटेनमेंट चैनल ‘जूम’ को दिए एक इंटरव्यू का हिस्सा है.
इसमें आमिर, अपनी फिल्म ‘पीके’ के सोशल मीडिया पर हो रहे बहिष्कार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
हमने कीवर्ड्स की जरिए ‘जूम’ के यूट्यूब चैनल पर इस इंटरव्यू को खोजा. ऐसा करने पर हमें आमिर खान और राजकुमार हिरानी का एक इंटरव्यू मिला. 31 दिसंबर, 2014 को अपलोड किए गए इस वीडियो में आमिर और हिरानी, दिसंबर, 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘पीके’ के बारे में चर्चा कर रहे हैं. आमिर इस फिल्म के हीरो थे और हिरानी निर्देशक थे.
दरअसल उस वक्त फिल्म ‘पीके’ के बहिष्कार को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चला था. उसी के संदर्भ आमिर ने ये बयान दिया था जिसकी क्लिप अब वायरल हो रही है. तब उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने फिल्म ‘पीके’ में हिंदू धर्म का अपमान किया है.
साफ है, आमिर के एक पुराने बयान की क्लिप को उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.
ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. आमिर खान इसका बहिष्कार न करने की गुजारिश कर चुके हैं.
इससे पहले फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की अभिनेत्री करीना कपूर का भी एक पुराना बयान भ्रामक तरीके से वायरल हुआ था. वीडियो में वो नेपोटिज्म को लेकर बात कर रही थीं, पर लोगों ने उसे इस तरह प्रचारित किया था, मानो वो कह रही हों कि लोग उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखने न जाएं. उस वक्त भी हमने इसकी सच्चाई बताई थी.
( रिपोर्ट- सुमित कुमार दुबे)