दिवाली के त्योहार के बीच बाजार में धूं-धूं कर जलती पटाखों की दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में लोगों की भारी भीड़ दौड़ते हुए एक दुकान से बाहर निकल रही है, जिसके अंदर कई पटाखे फूट रहे हैं. देखते ही देखते पटाखों के जलने की गति बढ़ जाती है और दुकान पूरी तरह आग के हवाले हो जाती है.
सोशल मीडिया पर अब तक ये वीडियो केरल मध्य प्रदेश झारखंड और दिल्ली के सदर बाजार के नाम से शेयर हो चुका है.

मगर आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना 27 अक्टूबर 2024 को तेलंगाना के हैदराबाद में हुई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसी साल 28 अक्टूबर का एक यूट्यूब वीडियो मिला. वीडियो के साथ तेलुगु में लिखा है कि ये घटना हैदराबाद की है.
इसके बाद हमें इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. इनके मुताबिक हैदराबाद की पारस फायरवर्क्स दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ‘द हिन्दू’ की रिपोर्ट के में बताया गया है कि 27 अक्टूबर को हुई इस घटना को लेकर दुकान के बगल में मौजूद रेस्टोरेंट के मालिक ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद सुल्तान बाजार पुलिस ने पारस फायरवर्क्स के मालिक, गुरुविन्दर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
आजतक की खबर में बताया गया है कि ये घटना हैदराबाद के अबिड्स के हनुमान टेकड़ी इलाके में मौजूद पटाखों की दुकान में हुई थी. साथ ही, पुलिस ने बताया कि ये एक अवैध दुकान थी, जिसके पास कोई सर्टिफिकेट नहीं था. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने मामले को लेकर सुल्तान बाजार के एसीपी, के. शंकर का बयान शेयर किया है, जिसमें वो बताते हैं कि दुकान में लगी आग को बुझाने में करीब दो घंटे का समय लगा था. घटना में एक महिला घायल हुई और सात से आठ गाड़ियां आग की चपेट में आ गई थीं. साथ ही, पुलिस ने ये भी बताया है कि दिवाली से तीन दिन पहले दुकानों को पटाखे बेचने के लिए लाइसेंस दिए जाते हैं. लेकिन, इस दुकान पर उससे पहले से ही अवैध तरीके से पटाखे बेचे जा रहे थे.
साफ है, अलग-अलग राज्यों का बताकर शेयर किया जा रहा ये वीडियो हैदराबाद का है.