भारतीय टीम पर इंडियन प्रीमियर लीग के कारण भले ही थकान हावी हो और आस्ट्रेलिया का ट्वेंटी . 20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा हो लेकिन सट्टेबाजों ने वेस्टइंडीज में 30 अप्रैल से शुरू होने वाले आईसीसी ट्वेंटी . 20 विश्व कप में इन दोनों टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार माना है.
सट्टेबाजी से जुड़ी प्रमुख वेबसाइट ‘बिटअस डाट काम’ ने आस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदार माना है जबकि 2007 का चैंपियन भारत दूसरे स्थान पर रखा है. पिछले चैंपियन पाकिस्तान को सट्टेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बाद पांचवें स्थान पर खिताब का दावेदार माना है.
वेबसाइट में पिछले साल सेमीफाइनल में पहुंचने में भी असफल रहे आस्ट्रेलिया पर प्लस 300 और भारत पर प्लस 350 का सट्टा लगा है जबकि पाकिस्तान पर प्लस 600 का सट्टा लगाया गया है.
भारतीय टीम आईपीएल में भाग लेने के तुरंत बाद वेस्टइंडीज गयी है और उसके अधिकतर खिलाड़ियों पर थकान हावी है. भारत के लिये अच्छी बात यह है कि उसे पहला मैच एक मई को अफगानिस्तान से खेलना है जो पहली बार इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रहा है और उस पर प्लस 50000 का सट्टा लगा है. भारत दो मई को दक्षिण अफ्रीका (सट्टेबाजों की नजर में खिताब के दावेदारों में प्लस 400 के साथ तीसरे स्थान पर) से भिड़ेगा.
अन्य टीमों में श्रीलंका पर प्लस 450, इंग्लैंड पर प्लस 700, मेजबान वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड पर प्लस 800, बांग्लादेश पर प्लस 4500, जिम्बाब्वे पर प्लस 20000 और आयरलैंड पर प्लस 30000 का सट्टा लगा है.