उनका बस इतना पता हैः साधना भारती, मार्फत दिग्विजय सिंह, कांग्रेस महासचिव. इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सबसे कम उम्र की चुनाव प्रचारक 18 वर्षीय विश्वकन्या साधना भारती की पहचान भी यही है.
मूलतः दिल्ली की भारती भाजपा की तेजतर्रार नेता उमा भारती का कांग्रेसी जवाब हैं. दोनों साध्वी हैं, लोध जाति की हैं और अपने भाषण से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने में माहिर हैं.
कांग्रेस अपनी भारती का बुंदेलखंड में बेहतर इस्तेमाल कर रही है, जहां चरखरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की भारती चुनाव मैदान में हैं.
झांसी में इस किशोरी ने भाजपा नेता के खिलाफ धुआंधार हमला बोलाः ''उमाजी ने मध्य प्रदेश में अपना आधार गंवा दिया और अब उत्तर प्रदेश में आ गई हैं. वे कहती हैं कि शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री) उनके भाई हैं. तो भाई ने अपनी बहन को राज्य से बाहर क्यों भगा दिया?'' इस चुनाव में सबसे बढ़िया साध्वी ही सफल होगी.