scorecardresearch
 

आयकर अधिकारियों ने ललित मोदी से की पूछताछ

फ्रेंचाइजी के लिए बोली प्रक्रिया पर आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच आईपीएल में वित्तीय लेनदेन और साझेदारी के संबंध में आयकर अधिकारियों ने गुरुवार रात ललित मोदी से चार घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की.

Advertisement
X

आयकर विभाग ने इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइसी के मालिकाना हक के मामले में आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से पूछताछ की जबकि मोदी ने दावा किया है कि सब कुछ ठीक है और आयकर अधिकारी ‘संतुष्ट’ होकर लौटे हैं.

आयकर टीम गुरुवार शाम बीसीसीआई स्थित आईपीएल के आफिस और मोदी के कार्यालय पहुंची और सुबह तक रिकार्ड की तफ्तीश की. कोच्चि टीम के मालिकों के नाम उजागर करने पर मोदी और विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर में इन दिनों ठनी हुई है.

आयकर अधिकारियों से जांच के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया लेकिन मोदी ने बताया कि उन्हें सारी जानकारी तफ्सील से दे दी गई है और वे संतुष्ट होकर लौटे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें नीलामी प्रक्रिया के बारे में पता नहीं था. उन्होंने मुझसे पूछा. इसके अलावा उन्होंने बोली लगाने वालों के नाम और कोच्चि तथा पुणे टीम के अंतिम दस्तावेज मांगे, हमने सारी सूचनायें दे दी.

यह पूछने पर कि क्या उनसे सात आठ घंटे पूछताछ की गई, मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझसे सिर्फ 15-20 मिनट पूछताछ की. उन्हें दोनों टीमों से संबंधित दस्तावेज चाहिये थे जिन्हें दो तीन स्थानों से एकत्र करने में समय लगा.

Advertisement
Advertisement