scorecardresearch
 

तौफीक उमर के शतक से मजबूत स्थिति में पाकिस्तान

तौफीक उमर के करियर के छठे शतक के बूते पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक विकेट पर 259 रन बना लिए. 

Advertisement
X

सलामी बल्लेबाज तौफीक उमर के करियर के छठे शतक और इस बीच दो शतकीय साझेदारियों की मदद से पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन एक विकेट पर 259 रन बनाकर बड़ी बढ़त की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये.

उमर अब भी 109 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर अजहर अली 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये अब तक 141 रन जोड़े हैं.

इससे पहले उमर ने मोहम्मद हफीज (75) के साथ पहले विकेट के लिये 118 रन जोड़कर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलायी थी. पाकिस्तान को इस तरह से 62 रन की बढ़त हासिल हो गयी है.

श्रीलंका की टीम पहली पारी में 197 रन पर सिमट गयी थी. पाकिस्तानी पारी का आकर्षण उमर का शतक रहा, हालांकि इस बीच उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की. उन्होंने अब तक 296 गेंद का सामना किया है जिसमें आठ चौके शामिल हैं.

अजहर ने भी क्रीज पर टिके रहने को तरजीह दी. वह अब तक 176 गेंद खेलकर पांच चौके लगा चुके हैं. पाकिस्तान ने सुबह बिना किसी नुकसान के 27 रन से आगे खेलना शुरू किया.

Advertisement

हफीज और उमर ने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों को काफी परेशान किया. हफीज ने अपनी विश्वसनीय पारी के दौरान आठ चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement
Advertisement